logo-image

सबसे बड़ा मुद्दा: क्या OBC सम्मेलन करने से BJP के साथ जुड़ेगा पिछड़ा वर्ग ?

सबसे बड़ा मुद्दा में आप बीजेपी का ओबीसी (OBC) प्रेम पर डिबेट देखेंगे. क्या OBC सम्मेलन करने से BJP के साथ जुड़ेगा पिछड़ा वर्ग है?

Updated on: 15 Sep 2018, 08:57 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 में अब चंद महीनों का वक्त बाकी है. बीजेपी एक बार फिर यूपी में 2014 का इतिहास दोहराने की तैयारी में जुटी हुई है. लेकिन इस बार जीत पर मुहर लगाने के लिए OBC वोटर्स को साधने के मिशन पर काम कर रही है. जिसके लिए लगातार पिछड़ा वर्ग में आने वाली कुर्मी, वैश्य, कुशवाहा, मौर्य, यादव समेत हर जाति का सम्मेलन कर रही है.

सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या OBC सम्मेलन करने से बीजेपी के साथ जुड़ेगा पिछड़ा वर्ग? इसी सवाल को आज यूपी का नंबर-1 डिबेट शो #SabseBadaMudda में उठाया जा रहा है. एंकर अनुराग दीक्षित 'न्यूज स्टेट' पर इस सवाल का जवाब इन मेहमानों से लेने की कोशिश करेंगे.
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज मिश्रा कानपुर से जुड़े हैं.

-समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अब्दुल हाफिज़ गांधी लखनऊ स्टूडियो से जुड़े हैं.

-कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ओंकारनाथ सिंह भी लखनऊ स्टूडियो से जुड़ें हैं.

-पत्रकार राजेश बादल से भी अनुराग दीक्षित इस मुद्दे पर राय ले रहे हैं.

बता दें कि 2014 में बीजेपी लोकसभा चुनाव में सभी जातियों के वोट पाकर यूपी में 71 सीटों पर परचम लहराया था. लेकिन 2019 में एसपी और बीएसपी के संभावित महागठबंधन की सुगबुहागट भर से बीजेपी अलर्ट मोड में है.

देखें पूरा डिबेट शो-

और पढ़ें : सबसे बड़ा मुद्दा : क्या सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्ती से गन्ना किसानों को मिलेगा बकाया?