logo-image

हार्दिक पटेल को राहत, विसनगर कोर्ट ने 5000 रुपये के मुचलके पर दी जमानत

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को विसनगर कोर्ट ने 5000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी है। बुधवार को पटेल के खिलाफ विसनगर कोर्ट ने गैरज़मानती वारंट जारी किया था।

Updated on: 26 Oct 2017, 01:30 PM

नई दिल्ली:

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को विसनगर कोर्ट ने 5000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी है। बुधवार को पटेल के खिलाफ विसनगर कोर्ट ने गैरज़मानती वारंट जारी किया था।

पाटीदार आंदोलन के दौरान 23 जुलाई 2015 को विसनगर में हिंसक प्रदर्शन के दौरान आंदोलनकारियों ने वाहनों में आग लगा दी थी और और भारतीय जनता पार्टी के विधायक ऋषिकेश पटेल के कार्यालय में तोड़फोड़ की थी।

पटेल के साथ 7 अन्य लोगों के खिलाफ भी गैरजमानती वारंट जारी किया गया था। इस मामले में कोर्ट हार्दिक पटेल को तीन बार कोर्ट में मौजूद रहने के लिये 3 बार समन भेज चुकी थी।

साल 2016 में भी ऋषिकेश पटेल की कार पर हमला किया गया था। ये घटना विसनगर के आईटीआई सर्कल पर हुई थी। ये पाटीदार इलाका है और पाटीदार आंदोलन का केंद्र भी है।

पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) के नेता हार्दिक पटेल गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का खुला विरोध कर रहे हैं।

और पढ़ें: UP में विदेशी कपल के साथ मार-पीट, सुषमा ने योगी सरकार से मांगी रिपोर्ट

संयोग से कोर्ट ने उस दिन गैर जमानती वारंट जारी किया जिस दिन गुजरात विधानसभा चुनावों की घोषणा की गई।

और पढ़ें: योगी आदित्यानाथ ने ताजमहल का किया दीदार, लगाई झाड़ू