logo-image

Video: कर्नाटक के मांड्या से 52.62 लाख रुपये के नए नोट जब्त, 14 गिरफ्तार

कर्नाटक के मांड्या में साढ़े 52 लाख रुपये से अधिक की नई करेंसी जब्त की गई है।

Updated on: 27 Dec 2016, 11:42 PM

नई दिल्ली:

कर्नाटक के मांड्या में साढ़े 52 लाख रुपये से अधिक की नई करेंसी जब्त की गई है। पुलिस ने 14 सदस्यों वाली गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसने छह लोगों से 66.5 लाख रुपये लूटे थे। जिसमें से पुलिस को 52.62 लाख रुपये हाथ लगी है। जब्त रुपये 2,000 के रूप में है।

यह घटना 12 दिसंबर की है। जब 6 लोगों को 14 सदस्यीय गिरोह ने लूट लिया था। मांड्या पुलिस ने आयकर विभाग को मामला सौंप दिया है।

8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद से कालेधन के खेल में लिप्त लोंगों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। अब तक 505 करोड़ से अधिक रुपये केवल आयकर विभाग ने जब्त किये हैं। आयकर विभाग ने बैंकों में भी छापेमारी की है।