logo-image

उप राष्ट्रपति चुनाव: वेंकैया नायडू और गोपालकृष्ण गांधी ने दाखिल किया नामांकन

उप-राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार वेंकैया नायडू और विपक्षी दलों के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी आमने-सामने हैं। दोनों नेताओं ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया।

Updated on: 18 Jul 2017, 02:16 PM

highlights

  • एनडीए उम्मीदवार वेंकैया नायडू और विपक्षी दलों के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी ने दाखिल किया नाम नामांकन
  • नामांकन दाखिल करने के बाद वेंकैया ने कहा कि पार्टी ने मां की तरह उनका ख्‍याल रखा
  • गांधी ने कहा, राजनीति में लोगों को वापस विश्वास दिलाना चाहता हूं, देश को बांटने वाली ताकतें खुले घूम रही है

नई दिल्ली:

उप-राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार वेंकैया नायडू और विपक्षी दलों के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी आमने-सामने हैं। दोनों नेताओं ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया।

नामांकन के दौरान वेंकैया नायडू के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत कई नेता मौजूद थे।

नामांकन दाखिल करने के बाद वेंकैया नायडू ने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का आभार व्‍यक्‍त किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मां की तरह उनका ख्‍याल रखा।

उन्होंने कहा, 'मैं चार दशकों से सार्वजनिक जीवन में हूं। एक पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर, एक सांसद और केंद्रीय मंत्री के तौर पर देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर लोगों से मिलने का खूब मौका मिला।'

और पढ़ें: अखिलेश से अलग मुलायम की राह, वेंकैया नायडू को देंगे समर्थन

विपक्ष के उम्मीदवार महात्मा गांधी के पौत्र गोपाल कृष्ण गांधी ने भी मंगलवार को नामांकन दाखिल किया। इस मौके कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव, जेडीयू नेता शरद यादव, टीएसमी नेता डेरेक ओ ब्रायन, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी आदि मौजूद थे।

नामांकन दाखिल करने के बाद गोपालकृष्ण गांधी ने कहा कि मैं किसी पार्टी से जुड़ा नहीं हूं। हमारी अपनी राय है। गांधी 18 विपक्षी दलों के उम्मीदवार हैं।

उन्होंने कहा, 'राजनीति में लोगों को वापस विश्वास दिलाना चाहता हूं। देश को बांटने वाली ताकतें खुले घूम रही है।'

उपराष्ट्रपति पद के लिए गांधी का नाम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और माकपा नेता सीताराम येचुरी ने प्रस्तावित किया है।

पिछले सप्ताह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अगुवाई में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) सहित 18 विपक्षी पार्टियों ने गांधी को अपना उम्मीदवार घोषित किया था।

उप राष्ट्रपति पद के लिए 5 अगस्त को चुनाव है। इसी दिन परिणाम भी आएंगे। उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है।

और पढ़ें: मायावती बोलीं, सत्तापक्ष बोलने नहीं दे रहा, आज दूंगी राज्यसभा से इस्तीफा