logo-image

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू AIIMS में भर्ती: ब्लड प्रेशर, शुगर की शिकायत

डॉक्टरों ने उनके बीपी और शुगर बढ़ने की वजह से उन्हें एक दिन के लिए अस्पताल में रुकने की सलाह दी। उन्हें रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

Updated on: 21 Oct 2017, 03:41 AM

नई दिल्ली:

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को उच्च रक्तचाप (बीपी) और शुगर बढ़ने के कारण नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है।

खबरों के अनुसार नायडू रूटीन चेकअप के लिए एम्स गए थे, लेकिन डॉक्टरों ने उनके बीपी और शुगर बढ़ने की वजह से उन्हें एक दिन के लिए अस्पताल में रुकने की सलाह दी। उन्हें रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

बता दें उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू 23 अक्तूबर (सोमवार) को एक दिन की यात्रा पर जयपुर आयेंगे। वह जयपुर यात्रा के दौरान रविंद्र मंच पर आयोजित वरिष्ठ विधायकों के सम्मान समारोह तथा विद्याधर नगर स्थित पूर्व उपराष्ट्रपति दिवंगत भैरो सिंह शेखावत स्मारक पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे।

और पढ़ें: भैया दूज 2017: भाई को इस शुभ मुहूर्त में लगाएं तिलक