logo-image

राहुल की सफाई के बाद वेंकैया ने वंशवादी राजनीति को बताया 'गंदा'

देश के उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने वंशवादी राजनीति पर निशाना साधते हुए इसे लोकतंत्र के लिए 'गंदा' बताया है।

Updated on: 16 Sep 2017, 12:55 PM

highlights

  • नायडू ने वंशवादी राजनीति पर निशाना साधते हुए इसे लोकतंत्र के लिए 'गंदा' बताया
  • उन्होंने कहा कि मैं यह बयान किसी पार्टी विशेष को ध्यान में रखकर नहीं दे रहा हूं

नई दिल्ली:

देश के उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने वंशवादी राजनीति पर निशाना साधते हुए इसे लोकतंत्र के लिए 'गंदा' बताया है।

एक कार्यक्रम में बोलते हुए नायडू ने कहा, 'वंशवाद को लेकर चर्चा हो रही है। वंशवाद और लोकतंत्र साथ-साथ नहीं चल सकते। यह हमारे सिस्टम को कमजोर करता है।'

हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी पार्टी या नेता का नाम नहीं लिया। नायडू ने कहा कि वह पहले भी इस तरह की बात करते रहे हैं लेकिन अब वह राजनीति से बाहर हैं।

उन्होंने कहा, 'मैं यह बयान किसी पार्टी विशेष को ध्यान में रखकर नहीं दे रहा हूं। क्योंकि किसी ने कहा है कि सब एक दूसरे को फॉलो करते हैं।'

इसे भी पढ़ें: डबल मर्डर मामला: राम रहीम का ड्राइवर खट्टा सिंह गवाही देने को तैयार

नायडू का यह बयान कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी के कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में दिए गए उस भाषण के बाद आया है, जिसमें उन्होंने 'वंशवादी' राजनीति की वजह से खुद के राजनीति में होने का बचाव किया था।

वंशवादी राजनीति के बारे में पूछे जाने पर गांधी ने कहा था कि हिंदुस्तान में सब ऐसे ही चलता है और इस मामले में केवल उनसे सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए।

गांधी ने कहा, 'अधिकांश देश ऐसे ही चलते हैं। अखिलेश यादव भी वंशवादी राजनीति से आए हैं। स्टालिन भी ऐसे ही राजनीति में आए हैं। अभिषेक बच्चन भी ऐसे ही हैं। यहां तक कि अंबानी भी। भारत ऐसे ही चलता है। केवल मेरे पीछे मत पड़िए।'

इसे भी पढ़ें: 'प्रद्युम्न के शरीर पर 18 सेमी लंबा जख्म, दो-तीन मिनट में तय थी मौत'