logo-image

मॉब लिंचिंग मामले में बोलीं वसुंधरा, कानून हाथ में लेने वालों को नहीं बख्शा जाएगा

राजस्थान के अलवर में मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने अभी तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Updated on: 21 Jul 2018, 10:28 PM

नई दिल्ली:

राजस्थान के अलवर में मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने अभी तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं, सीएम वसुंधरा राजे ने मॉब लिंचिंग में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।

और पढ़ें : अलवर मॉब लिंचिंग पर केंद्रीय मंत्री का विवादित बयान, बताया- पीएम मोदी की लोकप्रियता कम करने की साजिश

राजस्थान की मुख्यमंत्री राजे ने कहा, ' हम लोग कानून व्यवस्था का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं।

इससे पहले राजे ने ट्वीट कर कहा, ' गो परिवहन से संबंधित वारदात में नृशंस हत्या की मैं कड़े शब्दों में निंदा करती हूं। पुलिस मामला दर्ज कर दो संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है। मैंने गृह मंत्री @GulabKataria जी को जल्द से जल्द मामले की छानबीन कर दोषियों को कड़ी सज़ा दिलाने के निर्देश दिए हैं।'

वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर हरियाणा-अलवर रोड पर भारी मात्रा में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।

बता दें कि शुक्रवार रात अलवर में गो-तस्करी के शक में अकबर नामक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक हरियाणा के कोलगांव के रहने वाले थे।

और पढ़ें : मॉब लिंचिंग पर अब तक असफल रही मोदी सरकार : चंद्रबाबू नायडू