logo-image

उत्तराखंड: मालपा में बादल फटा, 3 सैनिक लापता, कैलाश मानसरोवर यात्रा रुकी

उत्तराखंड के मालपा में बादल फटने से बाढ़ जैसी स्थिति आ गई है। इस हादसे में 4 सैनिक और 3 नागरिक लापता हो गए हैं। अभी तक 3 शवों को बरामद किया गया है।

Updated on: 14 Aug 2017, 08:22 AM

नई दिल्ली:

उत्तराखंड के मंगती नाला में बादल फटने से बाढ़ जैसी स्थिति आ गई है। इस हादसे में 8 सैनिक और 11 नागरिक लापता हो गए हैं। मालपा में 3 शवों को बरामद किया गया है।

कैलाश मान सरोवर यात्रा के रास्ते में हुए इस हादसे के कारण कैसाश मानसरोवर यात्रा रोक दी गई है।

हादसे के बाद राहत कार्य के लिये एसएसबी और सेना की टीम जुट गई है। अभी तक मिली खबरों के अनुसार 3 शवों को बरामद किया गया है। इस हादसे में 8 घरों के भी चपेट में आने की खबर है।  

यहां पर कई ऐसे घर हैं जो खतरे में हैं और वो कभी भी ढह सकते हैं। 

और पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: मंडी में पहाड़ धंसने से अब तक 46 लोगों की मौत

रविवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार को जमीन धंसने की एक त्रासदीपूर्ण घटना में कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में सड़क का 150 मीटर से अधिक हिस्सा धंस गया, कई घर, दो बसें और कुछ अन्य वाहन मलबे में दफन हो गए।

सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि हिमाचल में हुए इस हादसे में दिनभर चले बचाव अभियान में 46 शव बरामद किए गए और पांच घायलों को बचाया गया।

और पढ़ें: सुषमा ने कैंसर से जूझ रही पाकिस्तानी महिला को दिया मेडिकल वीज़ा