logo-image

बीजेपी के लिए गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे योगी आदित्यनाथ, जल्द होगा तारीखों का ऐलान

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए इस बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रचार करेंगे।

Updated on: 13 Oct 2017, 09:45 AM

highlights

  • गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रचार करेंगे
  • शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ की दो दिनों की गुजरात यात्रा शुरु हो रही है
  • योगी अपनी इस यात्रा के दौरान पहले से जारी गुजरात गौरव यात्रा में भाग लेंगे

नई दिल्ली:

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए इस बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रचार करेंगे।

शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ की दो दिनों की गुजरात यात्रा शुरु हो रही है। योगी अपनी इस यात्रा के दौरान पहले से जारी गुजरात गौरव यात्रा में भाग लेंगे। इससे पहले भी योगी को पार्टी ने केरल की जनरक्षा यात्रा में शामिल किया था।

योगी की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरा तय है। मोदी 16 अक्टूबर को गुजरात जाएंगे। माना जा रहा है कि मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान कई लोकलुभावन घोषणाएं कर सकते हैं।

अपनी यात्रा के दौरान योगी करीब दो दर्जन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। योगी के पहले राहुल गांधी अपनी तीन दिनों की गुजरात यात्रा को खत्म कर वापस लौटे हैं।

गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में चुनाव की घोषणा कर दी है, लेकिन उसने अभी तक गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है।

हिमाचल प्रेदश विधानसभा चुनाव 9 नवंबर को, 18 दिसंबर को होगी गिनती