logo-image

अपराधियों को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की चेतावनी, पुलिस पर गोली चलाई तो खैर नहीं

शायद यही कारण हैं कि बीते महीनों में यूपी में सैकड़ों एनकाउंटर हुए जिसमें या तो अपराधी मारे गए या फिर पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

Updated on: 19 Feb 2018, 02:36 PM

नई दिल्ली:

यूपी में कानून-व्यवस्था में सुधार के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ कड़े कदम उठाने से भी पीछ नहीं हट रहे हैं। शायद यही कारण हैं कि बीते महीनों में यूपी में सैकड़ों एनकाउंटर हुए जिसमें या तो अपराधी मारे गए या फिर पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

सीएम योगी ने एक बार फिर यूपी में अपराध करने वाले बदमाशों को चेतावनी दी है। सीएम ने एनकाउंटर को सही बताते हुए अपराधियों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने पुलिस पर गोली चलाई तो उन्हें परिणाम भुगतना पड़ेगा।

सीएम योगी राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को सुधार को निवेशकों को आकर्षित करना चाहते हैं ताकि राज्य में ज्यादा से ज्यादा निवेश हो और रोजगार बढ़।

और पढ़ें: निर्मला सीतारमण का कांग्रेस पर पलटवार, बताया नीरव मोदी का कांग्रेस कनेक्शन

सीएम योगी के शायद इसी चेतावनी का असर है कि राज्य में बदमाश हाथों में माफी का तख्ती लिये घूम रहे हैं और पुलिस से माफी की गुहार लगा रहे हैं।

और पढ़ें: दिल्ली की हवा फिर हुई 'खराब', एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के ऊपर