logo-image

VIDEO: PM मोदी की राह पर CM योगी आदित्यनाथ, संत कबीर की मजार पर टोपी पहनने से किया इनकार

पीएम मोदी कबीर की 500वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को मगहर पहुंचे हैं। यहां पर पीएम कबीर एकेडमी रिसर्च संस्थान की आधारशिला रखेंगे। साथ ही रैली को भी संबोधित करेंगे।

Updated on: 28 Jun 2018, 11:26 AM

संत कबीर नगर:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले बुधवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ संत कबीर नगर के मगहर में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। यहां कबीर की मजार पर एक मौलवी ने उन्हें टोपी पहनाने की कोशिश की, लेकिन योगी ने उनका हाथ पकड़कर टोपी पहनने से इनकार कर दिया।

इस वीडियो के सामने आने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दलों का कहना है कि सीएम योगी प्रधानमंत्री मोदी की राह पर चल रहे हैं। दरअसल, साल 2011 में जब मोदी गुजरात के सीएम थे, तब तीन दिन के सद्भावना उपवास के दौरान एक मुस्लिम मौलाना की तरफ से दी गई टोपी उन्होंने नहीं पहनी थी।

ये भी पढ़ें: LIVE: लखनऊ पहुंचे पीएम मोदी, कबीर की प्रकट स्थली मगहर का करेंगे दौरा 

बता दें कि पीएम मोदी कबीर की 500वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को मगहर पहुंचे हैं। यहां पर पीएम कबीर एकेडमी रिसर्च संस्थान की आधारशिला रखेंगे। साथ ही रैली को भी संबोधित करेंगे।

पीएम कबीर की प्रकट स्थली पर जाकर संत की मजार पर चादर चढ़ाएंगे।

ये भी पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक वीडियो दिखाकर वोटों की राजनीति कर रही सरकार: कांग्रेस