logo-image

योगी आदित्यनाथ ने कहा, 15 जून तक गड्ढा मुक्त होंगी यूपी की सड़कें

योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से अवैध कब्जा करने वाले माफिया को चेताते हुए कहा कि उनकी सरकार इससे कड़ाई से निपटेगी।

Updated on: 30 Apr 2017, 03:36 PM

नई दिल्ली:

योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से अवैध कब्जा करने वाले माफिया को चेताते हुए कहा कि उनकी सरकार इससे कड़ाई से निपटेगी।

देवरिया की रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में अराजकता का राज नहीं होगा और यहां कानून का शासन ही चलेगा। योगी दो दिनों के लिए अपने गृह क्षेत्र गोरखपुर के दौरे पर है। योगी आज शाम लखनऊ लौट रहे हैं।

सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार विकास के कामों में कोई कोताही नहीं बरतेगी। सीएम ने यह भी कहा कि 15 जून के अंदर उत्तर प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएंगी। हर जिला मुख्यालय को यूपी सरकार 24 घंटे बिजली देंगे। वहीं तहसील में 20 घंटे और ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे बिजली देंगे।

और पढ़ें: मन की बात में मोदी बोले- देश में लाल बत्ती कल्चर के खिलाफ गुस्से का माहौल

सीएम योगी ने कहा कि यूपी की पहचान टूटी हुई सड़कें और बिना बिजली के अंधेरे वाली बन गई थी। इस छवि को सुधारना है और विकास लाना है। सीएम ने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि यह सरकार जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है।

वहीं यूपी सरकार के अधिकारिक प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा, 'पीएम महिलाओं के मान, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए तत्पर हैं। आजम खान जैसे लोग इसको राजनीतिक रंग ना दें।'

और पढ़ें: UP में रिटायर्ड कर्नल के घर छापा, करोड़ों की नकदी के साथ हथियार और मांस बरामद