logo-image

नतीजों से अभिभूत नरेंद्र मोदी ने दिया धन्यवाद, कहा 'विकास और सुशासन की जीत'

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत से अभिभूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के ज़रिए ट्वीट कर प्रदेश की जनता को धन्यवाद दिया है

Updated on: 11 Mar 2017, 06:08 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत से अभिभूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के ज़रिए ट्वीट कर प्रदेश की जनता को धन्यवाद दिया है।

प्रधानमंत्री ने जीत का श्रेय भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी पदाधिकारियों, राज्य इकाइयों को पार्टी की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के प्रयासों को देते हुए तारीफ की। उन्होंने कहा कि, 'मैं उत्तर प्रदेश की जनता को हृदय से धन्यवाद देता हूं। भाजपा की ये ऐतिहासिक जीत विकास और सुशासन की जीत है।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि, 'काशी के सांसद के रूप में काशी की जनता का अटूट विश्वास और अपार प्रेम पाकर मैं आज अभिभूत हूं। काशी के लोगों को शत-शत नमन।'

उत्तराखंड राज्य की जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, 'उत्तराखंड की जीत बेहद खास है। देवभूमि के लोगों का आभार। मैं विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा पूरी तत्परता और कमर्ठता से लोगों की सेवा करेगी।'

उन्होंने कहा कि हम प्रत्येक क्षण भारतीय लोगों की भलाई और कल्याण के लिए काम करते रहेंगे। हमें देश की सवा सौ करोड़ जनता की ताकत पर पूरा भरोसा है। इसके अलावा उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम को भी सलाम किया।

उन्होंने कहा कि, 'उन्होने लगातार ज़मीनी स्तरों पर बिना थके काम किया और जनता का भरोसा जीता।' इसके अलावा उत्तर प्रदेश की जनता को धन्यवाद देते हुए उन्होंने बीजेपी की जीत को विकास और सुशासन की जीत बताया है।