logo-image

नितिन गडकरी की ठेकेदारों की चेतावनी, कहा- गड़बड़ी में पाए गए तो बुलडोजर के नीचे डाल दूंगा

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार मध्य प्रदेश के बेतुल में सड़क निर्माण में लगे भ्रष्टाचारी ठेकेदारों को 'बुलडोजर के नीचे दबा देने' की धमकी दी।

Updated on: 19 May 2018, 11:57 AM

भोपाल:

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार मध्य प्रदेश के बेतुल में सड़क निर्माण में लगे भ्रष्टाचारी ठेकेदारों को 'बुलडोजर के नीचे दबा देने' का विवादास्पद बयान दिया।

एक कार्यक्रम के दौरान मजदूरों को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा, 'सड़क निर्माण का काम ठीक से हो रहा है या नहीं हो रहा है ठेकेदारों को देखना है। अगर गड़बड़ करेंगे तो मैंने ठेकेदारों को बताकर रखा है तो बुल्डोजर के नीचे मैं गिट्टी के बजाय आपको डाल दूंगा। याद रखना'

नितिन गडकरी ने कहा, 'और ऐसा काम नहीं है जिसमें भ्रष्टाचार है। ये जितने ठेकेदार तुम्हारे यहां काम कर रहे हैं, कोई ठेकेदार मेरे यहां दिल्ली नहीं आता। एक रुपये का करप्शन नहीं है। ये रास्ते के मालिक आप हैं।'

नितिन गडकरी ने कहा कि देश में फंड की कोई कमी नहीं है लेकिन वे भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

उन्होंने ठेकेदारों को लेकर कहा, 'मैं उनसे पूछता हूं कि आपका चंबल हाईवे कब शुरू करना है? बताओ किसने पैसे चाहिए 8000 करोड़ चाहिए कि 10,000 करोड़ चाहिए। इंदौर-भोपाल करना है, 6000 करोड़, कितना चाहिए बताओ? सबमिट करो, जमीन अधिग्रहण करो, भूमि पूजन करो और काम शुरू करो।'

उन्होंने कार्यक्रम में ठेकेदारों को लेकर कहा, 'आपसे पैसा नहीं लिया है। यह भारत के गरीबों की संपत्ति हैं। ये डैम बन रहे हैं, ये कैनाल बन रहे हैं, रोड बन रहे हैं, हर गांव में बिजली जा रही है, उद्योग आ रहे हैं, बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा है और देश आगे बढ़ रहा है।'

इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे।

और पढ़ें: कर्नाटक: कुमारस्वामी का आरोप, BJP विधायकों को कर रही 'हाईजैक'