logo-image

दिल्ली में ट्रेन के आगे सेल्फी लेने के चक्कर में दो छात्रों ने गंवाई जान

दोनों ट्रैक पर खड़े होकर सेल्फी खींच रहे थे और ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।

Updated on: 17 Jan 2017, 09:59 AM

नई दिल्ली:

आजकल हर किसी पर सेल्फी का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है, लेकिन दिल्ली में इस शौक ने दो स्टूडेंट्स की जान ले ली। दोनों ट्रैक पर खड़े होकर सेल्फी खींच रहे थे और ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, 10वीं में पढ़ने वाला यश कुमार और 9वीं का स्टूडेंट शुभम आनंद विहार रेलवे ट्रैक पर फोटो खींचने पहुंचे। इसके लिए उन्होंने कैमरा भी किराए पर लिया था। ट्रैक पर पहुंचकर दोनों ट्रेन के आगे सेल्फी लेने की कोशिश करने लगे और ट्रेन की चपेट में आ गए। दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस का कहना है कि दोनों छात्रों के दोस्तों से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि दोनों मॉडलिंग के लिए पोर्टफोलियो तैयार करना चाहते थे। इसलिए सेल्फी के बैकग्राउंड में आ रही ट्रेन को कैप्चर करना चाहते थे। इसी वजह से उनके साथ यह हादसा हो गया।

ये भी पढ़ें: सेल्फी लेने की लत युवाओं को बना रही है मानसिक रोगी, लोग लगा रहे हैं अस्पतालों के चक्कर