logo-image

निपाह का कहर : केरल में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हुई, जांच के लिए भेजे गए सैंपल

केरल के कोझिकोड जिले में दो और लोगों की मौत हुई है। दोनों व्यक्तियों के निपाह वायरस से संक्रमित होने का संदेह है।

Updated on: 22 May 2018, 03:02 PM

highlights

  • केरल के कोझिकोड जिले में दो और लोगों की मौत हुई है
  • दोनों व्यक्तियों के निपाह वायरस से संक्रमित होने का संदेह है 

नई दिल्ली:

केरल में निपाह वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। 

मंगलवार को कोझिकोड में दो व्यक्तियों की मौत हुई है, जिनके निपाह वायरस से संक्रमित होने का संदेह है।

कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में इन दोनों मरीजों का इलाज चल रहा था। मृतकों के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है।

जांच के नतीजे सामने आने के बाद ही इनके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होगी।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा टीचर ने कहा, 'फिलहाल हमारे पास 18 सैंपल हैं और इनमें से 12 पॉजिटिव हैं और 10 की मौत हो चुकी है। जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर है।'

उन्होंने कहा, 'पिछले 24 घंटों में इस वायरस से संक्रमित कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है।'

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि राज्य सरकार स्थिति पर गंभीर रूप से नजर बनाए हुए है और वह इसके प्रसार को रोकने की हर संभव कोशिश कर रही है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने छह विशेषज्ञों की टीम को केरल रवाना किया है।

और पढ़ें: केरल में फैला निपाह वायरस, जानिए इसके लक्षण, कारण और बचाव