logo-image

दो बेटियों ने साइकिल से कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर किया पूरा

पुणे की दो बेटियों ने आपके पक्के इरादें और आत्मबल के साथ कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर साइकिल से पूरा कर लिया है।

Updated on: 07 Jan 2018, 12:01 PM

नई दिल्ली:

पुणे की दो लड़कियों ने अपने पक्के इरादे और आत्मबल के साथ प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर साइकिल से पूरा कर लिया।

दोनों लड़कियों का नाम पूजा तानाजी बाधावले (19) और सायली मिलिंद महाराव (23) है। प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना 'बेटो बचाओ, बेटी पढ़ाओ' को फैलाने की जिद के साथ इन्होंने अपना लक्ष्य पूरा कर लिया।

खास बात यह है कि दोनों बहादुर लड़कियां मात्र 35 दिनों में यह यात्रा पूरी कर लौट गई।

पूजा तानाजी बाधावले ने कहा, 'हम 27 नवंबर को ट्रेन से जम्मू पहुंचे थे और हमने 30 नवंबर से अपनी साइकिल यात्रा शुरू की थी। रास्ते में बहुत अलग-अलग लोगों ने हमारी मदद की। हमारे पास एक अलग ही अनुभव था।'

वहीं दूसरी लड़की सायली मिलिंद महाराव ने कहा, ' हमारा मकसद प्रदूषण के खतरें और 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के सन्देश को फैलाना था। हमने अपनी यात्रा अजय पदवाल को समर्पित किया है। जिनका निधन लेह में साइकिल यात्रा के दौरान हुआ था।'

दोनों बेटियों ने 3 जनवरी को अपनी साइकल यात्रा समाप्त कर अपने घर पुणे वापस आ गई है।

और पढ़ें: दिल्ली-पानीपत हाईवे पर भीषण हादसा, पावरलिफ्टिंग के 4 राष्ट्रीय खि‍लाड़ि‍यों की मौत, 2 की हालत गंभीर