logo-image

जम्मू कश्मीर: अरनिया सेक्टर में सामने आई पाकिस्तान की 'सुरंग', घुसपैठ की थी साजिश

इससे एक दिन पहले ही शुक्रवार को बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच करीब सात महीने बाद फ्लैग मीटिंग हुई थी।

Updated on: 01 Oct 2017, 07:54 AM

नई दिल्ली:

सीमा सुरक्षा बल (बीएसफ) ने जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में एक सुरंग का पता लगाया है। आशंका जताई जा रही है कि इसका इस्तेमाल पाकिस्तान की ओर से आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए हो सकता था।

बीएसएफ ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी। जम्मू फ्रंटियर, बीएसएफ के आईजी राम अवतार ने बताया, 'हमें कुछ संदिग्ध हरकतों के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद हमने पूरे क्षेत्र का मुआयना किया और हमें 13 से 14 फुट लंबा सुरंग मिला। लेकिन, इसका आखिरी छोड़ खुला हुआ नहीं था।'

इससे एक दिन पहले ही शुक्रवार को बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच करीब सात महीने बाद फ्लैग मीटिंग हुई थी।

दोनों पक्षों के बीच बैठक अंतर्राष्ट्रीय सीमा के सुचेतगढ़ सेक्टर में 105 मिनट तक चली। यह बैठक पाकिस्तानी रेंजर्स की मांग के बाद की गई थी।

बहरहाल, अरनिया सेक्टर में पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान की ओर से आतंकियों की घुसपैठ की कई कोशिशें की गई है। साथ ही पाकिस्तान लगातार इस सेक्टर से सीजफायर का उल्लंघन करता रहा है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बिहार, तमिलनाडु समेत पांच राज्यों में की नये राज्यपाल की नियुक्ति