logo-image

पूर्वोत्तर के लिए चटगांव बंदरगाह खोलने का माणिक का बांग्लादेश से आग्रह

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने क्षेत्र के विकास के लिए शनिवार को बांग्लादेश सरकार ने चटगांव बंदरगाह का उपयोग पूर्वोत्तर राज्यों द्वारा करने की अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया।

Updated on: 16 Dec 2017, 11:43 PM

नई दिल्ली:

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने क्षेत्र के विकास के लिए शनिवार को बांग्लादेश सरकार ने चटगांव बंदरगाह का उपयोग पूर्वोत्तर राज्यों द्वारा करने की अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, 'दोनों देशों के बीच लंबित अनसुलझे मसलों को दरकिनार करते हुए बांग्लादेश को चाहिए कि वह भारत के पूर्वोत्तर प्रांतों को चटगांव अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह का उपयोग वस्तुओं, खाद्यान्नों, ईंधन व जरूरत के सामान व अन्य चीजों के परिवहन के लिए करने की अनुमति प्रदान करे।'

अनसुलझे तीस्ता जल बंटवारा और व्यापार संबंधित अनसुलझे मसलों का जिक्र किए बगैर उन्होंने बांग्लादेश सरकार से पूर्वोत्तर राज्यों के मुद्दों को दोनों देशों के अन्य अनसुलझे मुद्दों से नहीं जोड़ने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री शनिवार को प्रदेश की राजधानी अगरतला से 132 किलोमीटर दूर एक सीमांत गांव में 1971 के बंग मुक्ति संग्राम में शहीद हुए भारतीय सैनिकों व बांग्लादेशी स्वतंत्रता सेनानियों की याद में बनाए गए विशाल स्मारक व उद्यान के उद्घाटन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।

बांग्लादेश की सीमा से सटे त्रिपुरा के चटखोला में 20.20 हेक्टेयर भूमि पर सात करोड़ रुपये की लागत से स्मारक व उद्यान का निर्माण किया गया है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नौ महीने चले संघर्ष को भारतीय सैनिकों का समर्थन प्राप्त था और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ओर से प्रोत्साहन मिल रहा था।

उन्होंने कहा कि बंग मुक्ति संग्राम में सैनिकों की बहादुरी को दुनिया के इतिहास में खासतौर से याद किया जाएगा। उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और बांग्लादेश के निर्माता शेख मुजीबुर्रहमान की प्रतिमा भी लगाई गई है।

और पढ़ें: BJP का मिशन 'नॉर्थ-ईस्ट', मोदी बोले- असम चुनाव की लहर मेघालय में भी