logo-image

PoK: बिजली कटौती को लेकर भड़के व्यापारी, प्रदर्शन में नीलम वैली किया जाम

पाकिस्तान अधिग्रहीत कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद में व्यापारियों ने बिजली कटौती और ट्रांसफोर्मर खराब होने के चलते जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

Updated on: 14 Jan 2018, 11:27 AM

New Delhi:

पाकिस्तान अधिग्रहीत कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद में व्यापारियों ने बिजली कटौती और ट्रांसफोर्मर खराब होने के चलते जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने नीलम वैली रोड जाम कर दी और टायरों में आग लगाकर नारेबाजी की।

यह विरोध प्रदर्शन अंजुमन ताजीरान व्यापारी संगठन ने किया है। व्यापारियों का कहना है कि बिजली कटौती के चलते उन्हें बहुत नुकसान हो रहा है।

प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान पीओके के प्रधानमंत्री और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस ने बलपूर्वक प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल हो गया।

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, 'हमने यह बात जिम्मेदारों के सामने रखी थी, लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की। जबसे पीएमएल (एन) सरकार आई है तभी से हमारी समस्याएं कई गुना बढ़ गई हैं।'

और पढ़ें: भारत जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में प्रमुख भागीदार

और पढ़ें: पाकिस्तान ने भारत को दी परमाणु हमले की धमकी