logo-image

इंफोसिस के विशाल सिक्का समेत निफ्टी में लिस्ट टॉप टेन कंपनियों के सीईओ की सैलरी जान कर हैरान हो जाएंगे आप

नेशनल स्टॉक एक्सेंच में लिस्ट 20 कंपनियों के सीईओ की सैलरी औसतन 13 करोड़ रुपये बताई गई है। यह कर्मचारियों की औसत सैलरी के 237 गुना ज़्यादा है।

Updated on: 24 Feb 2017, 06:07 PM

नई दिल्ली:

पिछले कुछ दिनों पहले मीडिया में इंफोसिस सैलरी विवाद छाया रहा था। जिस पर कंपनी के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने भी कंपनी के अंदर 'कॉरपोरेट गवर्नेंस' का मुद्दा उठाया था। इसके बाद कंपनी में विवादों के दौर ख़बरें सुर्खियां भी बनी थी।

दरअसल मुद्दा कंपनी के सीईओ विशाल सिक्का की सैलरी हाइक और पूर्व एक्जिक्यूटिव्स के सेवरेंस पेय का था। अब निफ्टी में दर्ज कंपनियों के टॉप एक्जिक्यूटिव्स की सैलरी से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है इस रिपोर्ट को देख आप भी हैरान हो जाएंगे।

दरअसल नेशनल स्टॉक एक्सेंचज में लिस्ट 20 कंपनियों के सीईओ की सैलरी औसतन 13 करोड़ रुपये बताई गई है। यह कर्मचारियों की औसत सैलरी के 237 गुना ज़्यादा है। यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2015-16 का है।  

यहीं नहीं इस रिपोर्ट के मुताबिक जहां दूसरे कर्मचारियों की सैलरी सालाना 7.5 प्रतिशत बढ़ी वहीं इन सीईओ की सैलरी में 49 प्रतिशत का इज़ाफा हुआ है। यह जानकारी मिली है पे रेश्यो डेटा से। प्राइवेट कंपनियों को यह जानकारी देनी होती है।

विशाल सिक्का, सीईओ, इंफोसिस (फाइल फोटो)
विशाल सिक्का, सीईओ, इंफोसिस (फाइल फोटो)

इस लिस्ट में टॉप पर हैं इंफोसिस के सीईओ विशाल सिक्का। विशाल सिक्का की सैलरी का पैकेज 48.7 करोड़ रुपये है जोकि कंपनी के आम कर्मचारियों के मुकाबले 935 गुना ज़्यादा है। सिक्का के कंप्नसेशन में पिछले साल के मुकाबले 752 गुना की बढ़ोतरी हुई थी। हालांकि इसमें एक पेच यह है कि उन्हें यह सैलरी दो साल की वेरिएबल पे को जोड़ कर मिली थी।

सीपी गुरनानी, सीईओ, टेक महिंद्रा (फाइल फोटो)
सीपी गुरनानी, सीईओ, टेक महिंद्रा (फाइल फोटो)

लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं टेक महिंद्रा के सीईओ सीपी गुरनानी है। इनकी सैलरी 45.2 करोड़ रुपये है जोकि कंपनी के आम कर्मचारियों की तुलना में औसतन 867.4 गुना यह टेक महिंद्रा के सीईओ हैं

पवन मुंजाल, सीईओ, हीरो मोटोकॉर्प (फाइल फोटो)
पवन मुंजाल, सीईओ, हीरो मोटोकॉर्प (फाइल फोटो)

इसके बाद हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ पवन मुंजाल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। निफ्टी के टॉप 10 कंपनियों के पे रेश्यो लिस्ट में पवन मुंजाल का पैकेज 57.4 करोड़ रुपये है। वहीं अगर कंपनी के अन्य कर्मचारियों की सैलरी से तुलना करें तो यह दूसरे कर्मचारियों से औसतन 755 गुना ज़्यादा है।

के वेंकटरमण, सीईओ, एल एंड टी (फाइल फोटो)
के वेंकटरमण, सीईओ, एल एंड टी (फाइल फोटो)

चौथे नंबर पर हैं एल एंड टी के सीईओ के वेंकटरमण। वेंकटरमण का पैकेज 43.3 करोड़ रुपये है। इनकी सैलरी कंपनी के अन्य कर्मचारियों की तुलना में औसतन 657.7 गुना ज़्यादा है।

अनंत गुप्ता, पूर्व सीईओ, एचसीएल टेक (फाइल फोटो)
अनंत गुप्ता, पूर्व सीईओ, एचसीएल टेक (फाइल फोटो)

वहीं, एचसीएल टेक के सीईओ अनंत गुप्ता 38.2 करोड़ रुपये का सैलरी पैकेज लेते हैं। इनका सैलरी पैकेज कंपनी के अन्य कर्मचारियों की तुलना में औसतन 650 गुना ज़्यादा है। यह लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं।

एन चंद्रशेखरन, पूर्व चेयरमैन, टीसीएस (फाइल फोटो)
एन चंद्रशेखरन, पूर्व चेयरमैन, टीसीएस (फाइल फोटो)

इसके बाद छठे नंबर पर हैं एन चंद्रशेखरन। चंद्रशेखरन बतौर टीसीएस के चेयरमैन के रुप में 25.7 करोड़ रुपये का पैकेज लेते थे। यह आंकड़ा कंपनी के बाकी कर्मचारियों की तुलना में 459.8 गुना ज़्यादा है। हालांकि फिलहाल एन चंद्रशेखरन टाटा संस के चेयरमैन हैं और यह उनके टीसीएस पद के चेयरमैन के तौर पर प्राप्त सैलरी का आंकड़ा था।

वाई सी देवेश्वर, चेयरमैन, आईटीसी (फाइल फोटो)
वाई सी देवेश्वर, चेयरमैन, आईटीसी (फाइल फोटो)

इसके बाद इस लिस्ट में सांतवे नंबर पर है आईटीसी के वाई सी देवेश्वर। इनका सैलरी पैकेज 15.2 करोड़ रुपये है जोकि कंपनी के बाकी कर्मचारियों की तुलना 427 गुना ज़्यादा है।

शुभानु सक्सेना, पूर्व सीईओ, सिप्ला (फाइल फोटो)
शुभानु सक्सेना, पूर्व सीईओ, सिप्ला (फाइल फोटो)

आंठवे नंबर पर है सिप्ला के सीईओ शुभानु सक्सेना का है। इनकी सैलरी पैकेज 12.4 करोड़ थी। यहां बता दें कि शुभानु सक्सेना ने 12 फरवरी 2016 को इस्तीफा दे दिया था। फिलहाल सिप्ला के सीईओ उमंग वोहरा हैं। शुभानु सक्सेना की सैलरी कंपनी के दूसरे कर्मचारियों की तुलना में औसतन 390 गुना ज़्यादा है।

सतीश पाई, सीईओ, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज़ (फाइल फोटो)
सतीश पाई, सीईओ, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज़ (फाइल फोटो)

वहीं नवें स्थान पर हैं हिंडाल्को इंडस्ट्री के सीईओ सतीश पाई। इनका सैलरी पैकेज 14 करोड़ रुपये का है जो कि कंपनी के दूसरे कर्मचारियों की तुलना में औसतन 320 गुना ज़्यादा है।

जीवी प्रसाद, सीईओ, डॉ रेड्डीज़ (फाइल फोटो)
जीवी प्रसाद, सीईओ, डॉ रेड्डीज़ (फाइल फोटो)

वहीं दसवें नंबर पर डॉ रेड्डीज़ लैब के सीईओ जीवी प्रसाद है। इनका सैलरी पैकेज 11.9 करोड़ रुपये है। जो कि कंपनी के दूसरे कर्मचारियों की तुलना में औसतन 312 गुना ज़्यादा है।