logo-image

Video: जन वेदना सम्मेलन में राहुल का पीएम मोदी पर वार, कहा- 'अच्छे दिन' तब आएंगे जब 2019 में हमारी सरकार बनेगी, 8 खास बातें

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया है। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बुधवार को जन वेदना सम्मेलन को संबोधित करते हुए नोटबंदी का जिक्र किया।

Updated on: 11 Jan 2017, 01:32 PM

highlights

  • राहुल गांधी ने कहा, अच्छे दिन तब आएंगे जब 2019 में कांग्रेस सत्ता में आएगी
  • राहुल ने कहा, बहुत योगा किया (पीएम ने) लेकिन पद्मासन नहीं किया
  • राहुल बोले, नोटबंदी की वजह से आज ऑटोमोबाइल सेक्टर 60% नीचे चला गया

नई दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया है। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बुधवार को जन वेदना सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'इतिहास में ऐसा पहली बार है जब भारत के प्रधानमंत्री का मजाक उड़ाया जा रहा है।' उन्होंने देश भर से आए पार्टी कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा, 'देश के लोगों को पता है कि हमारे नेताओं ने इस देश के लिए खून और आंसू बहाए हैं।'

राहुल ने कहा कि BJP और PM हमेशा यह पूछते हैं कि कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में क्या किया, जनता को मालूम है हमने क्या किया। राहुल के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी पार्टटाइम पोलिटीशियन, उन्हें लोगों की चिंता नहीं, होता तो विदेश नहीं जाते।'

राहुल गांधी के भाषण की 8 खास बातें:-

1. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने योग, सफाई अभियान और नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया। राहुल ने कहा, 'ढाई साल पहले नरेंद्र मोदी जी आए। झाड़ू ली और सफाई में शुरू हो गए। फिर भूल गए। फिर मेक इन इंडिया, योग, स्किल इंडिया जैसी योजनाएं लाए। और अंत में नोटबंदी की योजना लाए।'

2. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'अच्छे दिन' वाले नारे को लेकर भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, 'वह स्वच्छ भारत से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी कर रहे हैं और देश की जनता आस लगा रही है कि अच्छे दिन कब आएंगे। अच्छे दिन केवल 2019 में आएंगे, जब कांग्रेस सत्ता में आएगी।'

3. राहुल गांधी ने कहा, 'मोदी जी ने देश की फाइनेंशियल रीढ़ को तोड़ दिया। दुनिया का सबसे बड़ा एक्सपेरिमेंट हंसते हुए कर दिया। आपकी जेब के नोट को कागज बना दिया।'

4. उन्होंने कहा, 'पीएम मेक इन इंडिया कार्यक्रम चलाते हैं और आज ऑटोमोबाइल सेक्टर 60 प्रतिशत नीचे चला गया है।'

5. राहुल गांधी ने कहा, 'मैं बातें नोटिस करता हूं, बहुत योगा किया (पीएम ने) लेकिन पद्मासन नहीं किया।' उन्होंने कहा, 'मेरे योग गुरू ने कहा था जो योगा करता है वो पद्मासन कर सकता है और जो योगा नहीं करता है वो पद्ममासन नहीं कर सकता है।'

6. विदेश से लौटने के बाद पहली बार सम्मेलन को संबोधित कर रहे राहुल ने कहा, 'अब देश को सिर्फ नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत चलाएंगे। हम देश की संस्थाओं को बचाकर रखेंगे। हम मोदी जी की सोच का विरोध करते हैं और हम इनको हराकर रहेंगे।'

7. हमने 70 साल में आरबीआई की, ज्यूडिशियरी की इज्जत की। प्रेस की इज्जत की। आपने बिना किसी को पूछे, बिना किसी को बताए जेब का पैसा कागज बना दिया। राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी का फैसला आरबीआई की सलाह के बगैर किया गया।

8. अब देश को सिर्फ नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत चलाएंगे। हम देश की संस्थाओं को बचाकर रखेंगे। हम मोदी जी की सोच का विरोध करते हैं और हम इनको हराकर रहेंगे।

और पढ़ें: राहुल गांधी के 'जन वेदना सम्मेलन' में शामिल नहीं होंगी सोनिया गांधी, कांग्रेस ने साधी चुप्पी