logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

अटल बिहारी वाजपेयी का वो आखिरी भाषण जिसके बाद उन्हें सुनने को तरसने लगे लोग

साल 2004 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हार मिलने के बाद ही करीब-करीब राजनीति से दूरी बना ली थी।

Updated on: 16 Aug 2018, 07:27 PM

नई दिल्ली:

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल की उम्र में आज दिल्ली के AIIMS में निधन हो गया। साल 2004 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हार मिलने के बाद ही करीब-करीब राजनीति से दूरी बना ली थी। हालांकि कि वो पार्टी के लिए इस दौरान काम करते रहे। साल 2007 में उन्होंने आखिरी बार सार्वजनिक मंच से राजनीतिक रैली में भाषण दिया था। राजनीतिक जीवन में यह उनका आखिरी भाषण था जो उन्होंने साल 2007 के पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार के लिए दिया था और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था। बीते 8 सालों से वाजपेयी डिमेंशिया नाम के बीमारी से जूझ रहे थे। इस बीमार की वजह से रोगी सबकुछ भूल जाता है। उन्हें मूत्राशय और मधुमेह जैसे रोग भी थे जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

और पढ़ें: जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने नरेंद्र मोदी को लगाया था गले और थपथपाई थी पीठ!

वाजपेयी आखिरी बार साल 2007 में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए व्हील चेयर पर वोट डालने संसद भवन पहुंचे थे। साल 2009 में बतौर सांसद अपना अंतिम कार्यकाल खत्म करने के बाद वो कभी सार्वजनिक जीवन में नहीं लौटे। बीते 14 सालों से वो बीमार चल रहे थे।

और पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी के 5 काम जो PM मोदी के लिए वरदान, बनें 'शाइनिंग इंडिया कैंपेन' का हिस्सा

बीमार होने के बाद वाजपेयी की आखिरी तस्वीर उस वक्त सामने आई थी जब तत्कालीन राष्टपति प्रणब मुखर्जी उन्हें भारत रत्न सम्मान देने उनके आवास पहुंचे थे। व्हील चेयर पर बैठकर ही उन्होंने सम्मान लिया था।

और पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ी सभी स्टोरी और जानकारियों के लिए इस लिंक पर करें क्लिक

प्रधानमंत्री पद छोड़ने के बाद वाजपेयी अपने सरकारी आवास कृष्ण मेनन मार्ग में अपनी गोद ली हुई बेटी नमिता भट्टाचार्य के साथ रहते थे।