logo-image

डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए टाटा ट्रस्ट, गूगल ने मोबिक्विक से मिलाया हाथ

इसका लक्ष्य 20 करोड़ लोगों को डिजिटल साक्षर बनाकर उनके जीवन में बदलाव लाना है।

Updated on: 05 Jan 2017, 07:40 AM

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने की मुहिुम के तहत ग्रामीण इलाकों में डिजिटल साक्षरता बढ़ाने के लिए और कैशलेस भुगतान की सुविधा मुहैया कराने के लिए टाटा ट्रस्ट और गूगल इंडिया ने मोबिक्विक के साथ हाथ मिलाया है।

कंपनी के जारी किए गए बयान के मुताबिक यह साझेदारी 'इंटरनेट साथी' अभियान को बढ़ावा देगा, जो टाटा ट्रस्ट और गूगल इंडिया का संयुक्त पहल है। इसका लक्ष्य 20 करोड़ लोगों को डिजिटल साक्षर बनाकर उनके जीवन में बदलाव लाना है।

बयान में कहा गया कि अभियान की प्रायोगिक योजना बुधवार से राजस्थान और आंध्र प्रदेश में शुरू होगी।

टाटा ट्रस्ट के प्रोजेक्ट निदेशक रमन कल्याण कृष्णन का कहना है, 'डिजिटल इंडिया पहल और टाटा ट्रस्ट की डिजिटल रणनीति के हिस्से के तौर पर हमारा लक्ष्य डिजिटल माध्यमों पर ध्यान देने के साथ ही समुदायों के लिए बड़े स्तर पर राजस्व का अवसर पैदा करना है।'

टाटा ट्रस्ट और गूगल इंडिया ने इंटरनेट साथी कार्यक्रम शुरू किया है, जिसका उद्देश्य इंटरनेट तक पहुंच और उसके फायदों के लिए लैंगिक बाधा को दूर करना है।