logo-image

तमिलनाडु सरकार ने पूर्व पीएम राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई की सिफारिश की

तमिलनाडु की AIADMK सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के दोषियों को केंद्र सरकार से रिहा करने की अनुशंसा की है।

Updated on: 09 Sep 2018, 08:08 PM

नई दिल्ली:

तमिलनाडु की AIADMK सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के दोषियों को केंद्र सरकार से रिहा करने की अनुशंसा की है। इसके लिए राज्य सरकार के मंत्री डी जयकुमार ने अपनी सिफारिश राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को तत्काल भेज दी है।

तमिलनाडु सरकार ने यह कदम तब उठाया है जब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को हत्या के 7 दोषियों की दया याचिका पर फैसला लेने के का कहा था।

और पढ़ें: किसी भारतीय को एनआरसी लिस्ट से नहीं रखा जाएगा बाहर: राजनाथ सिंह

राजीव गांधी की हत्या में शामिल 7 दोषी पेरियारवलन, मुरुगन, संथम, नलिनी सिरीहरण, रॉबर्ट पयास, जयकुमार और रविचंद्रन को आजीवन कारावास की सजा मिली थी और पिछले 27 सालों से ये सभी जेल में सजा काट रहे हैं।

और पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएं, देश की जनता उन्हें किस चौराहे पर सजा दे

साल 1991 में पूर्व श्रीलंका के आतंकी संगठन एलटीटीई की एक महिला आत्मघाती हमलावर (धानु) ने धमाका कर उस वक्त प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या थी जब वो तमिलनाडु में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। हालांकि इस मामले के दोषियों ने कहा था कि उन्हें पता नहीं था कि राजीव गांधी की हत्या की जाएगी।