logo-image

स्वयं प्रकाश पाणि बने कश्मीर के नए पुलिस आईजीपी, कार्यभार संभाला

सोमवार को स्वयं प्रकाश पाणि ने कश्मीर रेंज के नए पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) के रूप में कार्यभार संभाला।

Updated on: 12 Feb 2018, 11:55 PM

नई दिल्ली:

सोमवार को स्वयं प्रकाश पाणि ने कश्मीर रेंज के नए पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) के रूप में कार्यभार संभाला। साल 2000 के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) बैच के अधिकारी स्वयं प्रकाश पाणि इस पद को संभालने वाले सबसे युवा अधिकारी हैं।

पिछले हफ्ते कैबिनेट की एक बैठक में जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पाणि के नाम को मंजूरी दी थी।

41 साल के पाणि ने कश्मीर के पूर्व आईजीपी मुनीर अहमद खान का स्थान लिया है।

और पढ़ें: बीजेपी को बड़ी राहत, जाट संगठन ने रैली रद्द करने का लिया फैसला

स्वयं प्रकाश पाणि दक्षिण कश्मीर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक एवं कुलगाम तथा कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

पाणि ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी और खुफिया ब्यूरो में भी अपनी सेवाएं दी हैं। वहीं जम्मू कश्मीर सरकार ने मुनीर अहमद खान को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा एवं होमगार्ड) नियुक्त किया हैं।

यह भी पढ़े: सुंजवान और श्रीनगर में CRPF कैंप पर हमले की आतंकी संगठन ने लश्कर-ए-तैयबा ने ली जिम्मेदारी