logo-image

सुषमा की पाक को दो टूक, कहा- किसी भी रुप में आतंकवाद स्वीकार नहीं

एससीओ की बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा किसी भी रुप अभिव्यक्ति में आंतकवाद बर्दाश्त नहीं।

Updated on: 21 Sep 2017, 09:45 AM

नई दिल्ली:

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आंतकवाद पर दो टूक अपनी बात रखी। विदेश मंत्री बोलीं कि आंतकवाद को किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता है और भारत हर प्रकार के आंतक की कड़ी निंदा करता है।

सुषमा स्वराज ने कहा, 'भारत आंतकवाद के सभी रुपों और अभिव्यक्तियों की निंदा करता है। किसी भी प्रकार की आंतकी गतिविधियों को सही नहीं ठहराया जा सकता।' यह बातें विदेश मंत्री ने शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइज़ेशन (एससीओ) की न्यूयॉर्क में विदेश मंत्रियों के साथ आयोजित अनौपचारिक बैठक के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि एससीओ के साथ भारत की कनेक्टिविटी भारत की प्राथमिकता है और साथ ही भरोसा दिलाया कि भारत चाहता है कि एससीओ संगठन के देशों के लोगों के बीच सहयोग और विश्वास के लिए सही कनेक्टिविटी का रास्ता तैयार हो सके।

स्वराज ने कहा कि एससीओ के सदस्य के रुप में भारत एक प्रभावी क्षेत्रीय मंच के एकीकरण के लिए बड़े पैमाने पर सहयोग करेगा।

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने सिक्किम को बताया उग्रवाद-ग्रस्त राज्य, बाद में मांगनी पड़ी माफी

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें