logo-image

हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया ने नए साल के बोनस पर दी कर्मचारियों को 1200 कारें!

सावजी ढोलकिया ने कर्मचारियों को नए साल के बोनस के तौर पर 1200 कारों दिया तोहफा। प्रत्येक कर्मचारी को मिलेगी कार।

Updated on: 03 Feb 2017, 05:14 PM

नई दिल्ली:

सूरत के हीरो के व्यापारी सावजी ढोलकिया ने अपने कर्मचारियों को नए साल के बोनस के तौर पर कार का तोहफा दिया है। बोनस के तौर पर सावजी ने 1200 कारों का तोहफे के रुप में बांटी है। गुजरात बेस्ड कारोबारी सावजी सूरत और सौराष्ट्र में सावजीकाका के नाम से मशहूर हैं।

साल 2013 में सावजी ने यह सिलसिला शुरु किया था। उस समय सावजी ने मारुति, डटसन और फिएट की 1260 कारें तोहफे के रुप में अपने कर्मचारियों को बांटी थी। इस बार सावजी ढोलकिया ने अपने कर्मचारियों को डटसन की 1200 रेगी-गो कारें अपने कर्मचारियों को बतौर नए साल के तोहफे के रुप में बांटी है।

और पढ़ें- 

बड़े पर्दे पर 'मंटो' की दस्तक, देखें नवाजुद्दीन का पहला लुक

कर्मचारियों को दी जाने वाली 1200 कारें (पिक्चर क्रेडिट- सावजी ढलोकिया की वेबसाइट)
कर्मचारियों को दी जाने वाली 1200 कारें (पिक्चर क्रेडिट- सावजी ढलोकिया की वेबसाइट)

सावजी ढलोकिया हीरो और टेक्सटाइल का बिज़नेस करने वाली कंपनी हरे कृष्णा एक्सपोर्टर्स के मालिक है। हालांकि ये कारें सिर्फ उन्हीं कर्मचारियों को मिली है जिन्हें पिछले साल इंसेंटिव नहीं मिला था और यह कारें डाउन पेमेंट के साथ पांच साल के लोन पर खरीदी गई हैं।

कारों पर तिरंगे रंग का एक कपड़ा ढका हुआ है (पिक्चर क्रेडिट- सावजी ढलोकिया की वेबसाइट)
कारों पर तिरंगे रंग का एक कपड़ा ढका हुआ है (पिक्चर क्रेडिट- सावजी ढलोकिया की वेबसाइट)

इसमें पेच यह है कि अगर कर्मचारी कंपनी छोड़ते हैं तो बीच में ही कंपनी ईएमआई भरना बंद कर देगी। ढलोकिया ने अपने कर्मचारियों को 1200 यूनिट देनी है जिसमें से एक दिन में 650 यूनिट दी जा चुकी है।