logo-image

कार्यवाही की LIVE स्ट्रीमिंग के लिए सुप्रीम कोर्ट हुआ तैयार

जवाबदेही और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से सुप्रीम कोर्ट 'व्यापक और समग्र दिशानिर्देशों' के तहत अपनी कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने के लिए तैयार है।

Updated on: 09 Jul 2018, 03:42 PM

नई दिल्ली:

जवाबदेही और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से सुप्रीम कोर्ट 'व्यापक और समग्र दिशानिर्देशों' के तहत अपनी कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने के लिए तैयार है।

प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ की खंडपीठ ने सोमवार को कहा कि अगर अदालत ने लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने का फैसला किया तो पहले इसे एक अदालत में पायलट परियोजना के रूप में शुरू किया जाएगा। इसके बाद इसका बाकी की अदालतों में विस्तार किया जाएगा।

खंडपीठ ने इस प्रक्रिया पर महान्यायवादी केके वेणुगोपाल और दूसरे वरिष्ठ वकीलों से सलाह मांगी।

ये भी पढ़ें: निर्भया गैंगरेप के दोषियों को मिलेगी फांसी, SC का राहत से इंकार

वेणुगोपाल ने अदालत से कहा कि अगर अदालत ने अपनी कार्यवाही का सजीव प्रसारण करने का निर्णय लिया तो सरकार इसके लिए राज्यसभा और लोकसभा की तरह एक समर्पित चैनल लाएगी।

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि शीर्ष अदालत की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग से पारदर्शिता आएगी और न्याय की पहुंच बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि मामले के पक्षकरा इससे यह जान सकेंगे कि उनके मामले की सुनवाई में क्या हुआ।

ये भी पढ़ें: सेंसेक्स में 250 अंकों की बढ़त, डॉलर के मुकाबले 30 पैसे मजबूत हुआ रू