logo-image

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एयरपोर्ट के बाहर आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ाया

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एयरपोर्ट पर एक आत्मघाती हमलावर ने एयरपोर्ट पर पुलिस पोस्ट के सामने खुद को उड़ा लिया।

Updated on: 24 Mar 2017, 10:11 PM

नई दिल्ली:

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एयरपोर्ट के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस पोस्ट के सामने खुद को उड़ा लिया।

बांग्लादेशी अखबार द डेली स्टार के मुताबिक शुक्रवार की शाम करीब 7 बजकर 40 मिनट पर हमलावर ने एयरपोर्ट पर पुलिस पोस्ट के पास खुद को बम से उड़ा लिया। पुलिस अधिकारी नूर आजम मियां के मुताबिक अभी तक आत्मघाती हमलावर की पहचान नहीं हो पायी है।

आत्मघाती हमलावर ने जहां खुद का उड़ाया उससे महज कुछ ही दूरी पर पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) का दफ्तर भी है।

ये भी पढ़ें: एयर इंडिया मारपीट मामले में शिवसेना सांसद को मिला मोदी के मंत्री का साथ

पुलिस के मुताबिक जिस हमलावर ने खुद को बम से उड़ाया उसकी उम्र 25 से 30 साल के बीच है। चश्मदीदों के मुताबिक वो पुलिस पोस्ट की तरफ बढ़ रहा था और जब पुलिस ने उसे देखा तो उसने खुद को बम से उड़ा लिया। हालांकि इस हादसे में अभी किसी और के हताहत होने की खबर नहीं है।

ये भी पढ़ें: बेनामी संपत्ति पर कसा शिकंजा, 200 करोड़ रुपये की संपत्ति से जुड़े 140 मामलों में नोटिस जारी