logo-image

स्वामी का ओवैसी पर हमला, कहा- आतंकी मुस्लिमों की संख्या भी बताएं

बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने एआईएमआईएम के अध्यक्ष प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर तंज किया है। उन्होंने शहीदों पर दिये बयान पर कहा है कि ओवैसी सेना में शहीद मुस्लिम जवानों को गिन सकते हैं लेकिन सेना पर हमला करने वाले आतंकवादी संगठनों में शामिल मुस्लिमों की गिनती करेंगे क्या।

Updated on: 15 Feb 2018, 02:15 PM

नई दिल्ली:

बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने एआईएमआईएम के अध्यक्ष प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर तंज किया है। उन्होंने शहीदों पर दिये बयान पर कहा है कि ओवैसी सेना में शहीद मुस्लिम जवानों को गिन सकते हैं लेकिन सेना पर हमला करने वाले आतंकवादी संगठनों में शामिल मुस्लिमों की गिनती करेंगे क्या।

असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर के सुंजवान स्थित सैन्य शिविर पर आतंकवादी हमले में शहीद हुए मुसलमान सैनिकों सहित पांच कश्मीरी मुसलमानों के मारे जाने को सांप्रदायिक रंग देते हुए उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाने वालों की आलोचना की थी और पूछा था कि ऐसे लोग इस पर चुप क्यों हैं।

उनके इस बयान पर स्वामी ने ओवैसी पर ताजा हमला किया है और ट्वीट कर पूछा है, 'ओवैसी आर्मी में शहीद हुए मुस्लिम जवानों को गिन सकते हैं। लेकिन क्या वह आर्मी पर हमला करने वाले आतंकवादी संगठनों में शामिल मुस्लिमों की भी गिनती कर सकते हैं?'

बता दें कि शनिवार को सुंजवान में आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले में सेना के 6 जवान शहीद हो गए थे और एक सिविलियन की भी मौत हुई थी। सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया था।

बुधवार को सेना ने भी ओवैसी के विवादित बयान का कड़ा जवाब भी दिया था और कहा था कि शहीदों का कोई धर्म नहीं होता है।

और पढ़ें: नेपालः शेर बहादुर देउबा ने दिया इस्तीफा, नए पीएम बनेंगे केपी ओली

ओवैसी ने पूछा, जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में मुस्लिम जवानों की शहादत पर चुप्पी क्यों?

ओवैसी के विवादित बयान पर सेना का जवाब, कहा- शहीदों का धर्म नहीं होता