logo-image

पद्मावती विवाद: सुब्रमण्यम स्वामी ने दीपिका के बयान पर उठाए सवाल

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पद्मावती फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के 'पिछड़े होने' के बयान पर निशाना साधा है।

Updated on: 14 Nov 2017, 10:08 PM

नई दिल्ली:

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पद्मावती फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के 'पिछड़े होने' के बयान पर निशाना साधा है। स्वामी ने ट्वीट किया है, 'अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हमें पिछड़े होने (रिग्रेशन) पर भाषण दे रही हैं। देश तभी आगे हो सकता है, जब उनके परिपेक्ष्य से हम आगे बढ़ें।'

उन्होंने यह टिप्पणी दीपिका के उस बयान पर दी है जिसमें उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म पद्मावती पर उत्पन्न बवाल पर प्रतिक्रिया दी थी।

दीपिका पादुकोण ने कहा था, 'यह भयावह है, यह बिल्कुल भयावह है। इससे हमें क्या मिला? और एक राष्ट्र के रूप में हम कहां पहुंच गए हैं? हम आगे बढ़ने के बदले पीछे गए हैं।' 

उन्होंने कहा था, 'हमारी जवाबदेही सिर्फ सेंसर बोर्ड के प्रति है और मैं जानती हूं और मेरा मानना है कि फिल्म को रिलीज होने से कुछ भी नहीं रोक सकता।' 

राजस्थानः 'पद्मावती' का ट्रेलर दिखाने पर करणी सेना ने किया बवाल, मॉल में की तोड़फोड़

उन्होंने कहा, 'फिल्म उद्योग से मिल रहा समर्थन इस बात का प्रतीक है कि यह सिर्फ 'पद्मावती' के बारे में नहीं है, बल्कि यह फिल्म उद्योग एक बड़ी लड़ाई लड़ रहा है।'

जब एक ट्वीटर यूज़र ने स्वामी के ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए लिखा कि वह (दीपिका पादुकोण) नीदरलैंड की नागरिक हैं। स्वामी ने तब इस पर टिप्पणी करते हुए लिखा, 'अगर यह सही है, तो उन्हें अवश्य ही इसका खुलासा करना चाहिए। यह विशुद्ध रूप से केवल भारतीय बहस है।'

(आईएनएस इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें: 'टाइगर जिंदा है' का पैक-अप, सलमान खान ने शेयर किया 'रेस 3' का फर्स्ट लुक

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें