logo-image

सुनंदा पुष्कर मामला: सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली HC में दर्ज की जनहित याचिका, सीबीआई जांच की मांग

कांग्रेस नेता शशि थरुर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी मौत पर सुब्रमण्यम स्वामी ने दर्ज की जनहित याचिका। सीबीआई जांच की अपील की।

Updated on: 06 Jul 2017, 02:41 PM

नई दिल्ली:

सुब्रमण्यम स्वामी ने सुनंदा पुष्कर मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर इस मामले की सीबीआई जांच कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग की है। बता दें कि कांग्रेस नेता शशि थरुर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की साल 2014 में दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में रहस्यमयी परिस्थिति में मौत हो गई थी।

इसके बाद पिछले तीन सालों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम इस केस की जांच कर रही है लेकिन मौत के कारणों का पता अभी तक नहीं लग पाया है।

इस मामले में शक की सुई सुनंदा पुष्कर के पति शशि थरुर पर भी घूम रही है। हाल ही में एक टीवी चैनल ने भी इस बात के संकेत दिए थे। अब इस मामले की जांच के लिए बीजेपी सांसद और पेशे से वकील सुब्रहमण्यनन स्वामी ने याचिका दायर कर दिल्ली हाई कोर्ट से मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।

फोटो गैलरी: GST का असर: महिंद्रा, टाटा और मारुति सुजुकी की कारें हुई सस्ती, देखें तस्वीरें

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें