logo-image

सुप्रीम कोर्ट ने एसएससी पेपर लीक मामले में दायर जनहित याचिका पर केंद्र से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने एसएससी पेपर लीक मामले में सीबीआई की जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार से जवाब मांगा है।

Updated on: 12 Mar 2018, 08:43 PM

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने एसएससी पेपर लीक मामले में सीबीआई की जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार से अपना पक्ष रखने की बात कही है। सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 19 मार्च को होगी।

इस मामले में वकील एमएल शर्मा ने याचिका दाखिल कर कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग की है। कोर्ट ने याचिका की कॉपी केंद्र सरकार को देने के लिए कहा है।

गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहले ही आश्वासन दे चुके हैं कि अभ्यर्थियों की मांग पर मामले की जांट सीबीआई के द्वारा होगी।

यह भी पढ़ें : SSC पेपर लीक मामला: राजनाथ की अपील और CBI जांच के आदेश के बाद भी छात्रों का प्रदर्शन जारी

आपको बता दें कि अभ्यर्थी 27 फरवरी से आयोग के कार्यालय के बाहर पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

रविवार को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने उम्मीदवारों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ एसएससी चेयरमैन आशिम खुराना से मुलाकात की थी और सीबीआई जांच की मांग की थी।

हालांकि राजनाथ के आश्वासन और सीबीआई जांच के आदेश के बाद भी परीक्षा उम्मीदवारों का प्रदर्शन अभी भी जारी हैं।

यह भी पढ़ें : किसान आंदोलन के आगे झुकी महाराष्ट्र सरकार, फडणवीस ने मानी किसानों की अधिकतर मांगें