logo-image

जल्द ही श्रीनगर एयरपोर्ट से रात में भी उड़ान भर सकेंगे विमान, मिली तकनीकी मंजूरी

श्रीनगर एयरपोर्ट को रात को विमानों के उड़ान और लैंडिंग के लिए तकनीकी मंजूरी मिल गई है।

Updated on: 10 Aug 2018, 12:09 AM

नई दिल्ली:

अब जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से भी रात को फ्लाइट ऑपरेशन शुरू होने की उम्मीद है। श्रीनगर एयरपोर्ट को रात को विमानों के उड़ान और लैंडिंग के लिए तकनीकी मंजूरी मिल गई है। इसके लिेए श्रीनगर एयरपोर्ट से एक व्यवसायिक विमान के उड़ान और लैंडिंग का टेस्ट भी किया गया।

अधिकारियों के मुताबिक शाम 7 बजकर 35 मिनट पर शेख-उल-अलम एयरपोर्ट से एयरलाइंस कंपनी गो एयर की एक टेस्ट फ्लाइट ने उड़ान भरी। इस टेस्ट फ्लाइट में कंपनी के अधिकारी के अलावा, सिविल एविएशन के अधिकारी, एयरफोर्स के अधिकारी समेत करीब 9 लोग सवार थे।

करीब 30 मिनट के उड़ान के बाद विमान रात के 8 बजकर 15 मिनट पर सुरक्षित एयरपोर्ट पर लैंड कर गया।

और पढ़ें: एलओसी पर सीजफायर के दौरान लोगों को सुरक्षा देने के लिए बंकर बना रही केंद्र सरकार

उड़ान के बाद अधिकारियों ने विमानों के नाइट ऑपरेशन को तकनीकी मंजूरी दे दी है लेकिन इस पर अंतिम फैसला लिया जाना अभी बाकी है। श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निदेशक दीप माथुर ने कहा, टेस्ट फ्लाइट के दौरान सबकुछ अच्छा रहा और अब दिल्ली में डीजीसीए इसपर अंतिम फैसला लेगा।