logo-image

राष्ट्रपति चुनाव: उम्मीदवारी की खबर को श्रीधरन ने किया खारिज, कहा- इसमें कोई सच्चाई नहीं

राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए मेट्रो मैन ई श्रीधरन को राष्ट्रपति उम्मीदवार बना सकती है।

Updated on: 20 Jun 2017, 10:17 PM

highlights

  • ई श्रीधरन ने राष्ट्रपति उम्मीदवार संबंधी खबर को किया खारिज
  • मेट्रो मैन ने कहा, इस खबर में कोई सच्चाई नहीं, मेरे साथ कोई चर्चा नहीं हुई
  • बीजेपी और विपक्षी दलों ने अभी तक तय नहीं किया है राष्ट्रपति उम्मीदवार

नई दिल्ली:

राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी तक सत्ता पक्ष या विपक्ष अपना उम्मीदवार तय नहीं कर पाया है।

राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि बीजेपी की नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) मेट्रो मैन ई श्रीधरन को राष्ट्रपति उम्मीदवार बना सकती है।

वहीं श्रीधरन ने सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि इसमें कुछ भी सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपति की उम्मीदवारी को लेकर उनकी एनडीए या बीजेपी से कोई बात नहीं हुई है।'

सरकार की कोशिश बने सर्वसम्मति

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर शुक्रवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस दौरान गुलाम नबी आजाद और मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे।

दोनों नेताओं ने कहा कि जब तक सरकार पद के लिए कोई नाम नहीं सुझाती, तो सहयोग और सहमति का प्रश्न ही नहीं उठता।

राजनाथ और वेंकैया ने बाद में सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी से भी मुलाकात की।

राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति का हिस्सा हैं। वेंकैया नायडू अब तक कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), राकांपा, तेदेपा, ऑल इंडिया कांग्रेस (एन.रंगासामी) के नेताओं से बातचीत कर चुके हैं।

और पढ़ें: राष्ट्रपति के लिए शिवसेना का नया दांव, स्वामीनाथन के नाम को किया आगे 

राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की तरफ से दौड़ में कई नाम हैं, जिनमें लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का नाम सामने आ रहा है। बीजेपी में यह भी चर्चा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मुरली मनोहर जोशी के नाम की वकालत कर सकता है।