logo-image

सिर्फ 11 रुपये में इंडिगो और 12 रुपये में स्पाइसजेट एयरलाइंस से कीजिए हवाई यात्रा

एयरलाइंस स्पाइस जेट ने अपनी 12 वीं सालगिरह पर सिर्फ 12 रुपये में हवाई टिकट का ऑफर दिया है।

Updated on: 24 May 2017, 06:38 PM

नई दिल्ली:

अगर आपने अभी तक हवाई जहाज से यात्रा नहीं की तो ये सुनहरा मौका आपके लिए ही हैं। एयरलाइंस स्पाइस जेट ने अपनी 12 वीं सालगिरह पर सिर्फ 12 रुपये में हवाई टिकट का ऑफर दिया है।

कंपनी ने 12 रुपये के बेस फेयर पर ये ऑफर घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए पेश किया है। ये ऑफर सिर्फ एक तरफ की यात्रा के लिए ही मान्य होगा। बेस फेयर के अलावा आपको सभी टैक्स और अन्य सरचार्ज भी देना पड़ेगा।

स्पाइटजेट के इस ऑफर को देखते हुए इंडिगो, जेट एयरवेज और दूसरी कंपनियों ने भी इस तरह के जबरदस्त ऑफर पेश किए हैं लेकिन स्पाइस जेट इतना सस्ता ऑफर अभी कोई कंपनी नहीं दे रही है।

हालांकि ऐसा ही ऑफर इंडिगो ने भी ग्राहकों को दिया है। स्पाइसजेट के मुकाबले इंगिडो ने ग्राहकों को 11 रुपये के बेस फेयर और सिर्फ 899 रुपये के कुल किराये पर कुछ निश्चित रूट पर यात्रा का ऑफर दिया है। हालांकि ये सभी कंपनियां लकी ड्रॉ के तहत इन सस्ती यात्राओं के लिए ग्राहकों का चुनाव करेगी।

स्पाइसजेट के इस ऑफर के तहत 23 मई से 28 जून तक आप टिकट बुक कर सकते हैं। आप इस सस्ते टिकट पर 26 जून 2017 से मार्च 2018 तक यात्रा कर सकते हैं।

सस्ते टिकट की जंग

इंडिगो एयरलाइंस

बुकिंग का समय: 23 मई, 2017 से 28 मई, 2017 तक
यात्रा का समय: 26 जून, 2017 से 24 मार्च, 2018
न्यूनतम किराया: 11 रुपये (कंपनी के दावे के मुताबिक)

जेट एयरवेज

बुकिंग का समय: 24 मई, 2017 से 26 मई, 2017 तक
यात्रा का समय: 15 जून, 2017 से 20 सितंबर, 2017
न्यूनतम किराया: 1,079 रुपये (सभी कर सहित)

एयर एशिया
बुकिंग का समय: 23 मई, 2017 से 28 मई, 2017 तक
यात्रा का समय: 23 नवंबर, 2017 तक
न्यूनतम किराया: 1,699 रुपये

ये भी पढ़ें: एक्शन में योगी सरकार, 20 गिरफ्तार, बीएसपी-सपा बोली बीजेपी जिम्मेदार

देश के आम नागरिकों को सस्ती हवाई यात्रा कराने के लिए केंद्र सरकार ने भी उड़ान योजना ( उड़े देश का हर नागरिक) की शुरूआत की है। इसके तहत 1 घंटे तक के हवाई सफर का अधिकतम किराया 2500 रुपये होगा।

ये भी पढ़ें: बेनामी संपत्ति मामले में बढ़ी लालू यादव की बेटी मीसा भारती की मुश्किलें, आईटी ने नोटिस भेजा