logo-image

प. बंगाल में ममता से मिले अखिलेश, कहा धर्मनिरपेक्षता पर हैं 'दीदी' के साथ

इस मुलाकात के दौरान अखिलेश के साथ पार्टी के कद्दावर नेता और यूपी सरकार के पूर्व मंत्री आजम खां भी मौजूद थे। मुलाकात कालीघाट स्थित ममता के आवास पर हुई।

Updated on: 03 Dec 2017, 12:25 AM

कोलकाता:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद अखिलेश ने मीडिया से हर मुद्दे पर दीदी (ममता बनर्जी) के साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता जताई। 

मिडिया से बातचीत में अखिलेश ने कहा, 'उनकी धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई किसी से छिपी हुई नहीं है। इस लड़ाई में समाजवादी पार्टी उनके साथ है। जब भी मैं पश्चिम बंगाल आता हूं मैं ममता बनर्जी से जरूर मिलता हूं।'

बंगाल में सीएम ममता से इस मुलाकात के दौरान समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान भी अखिलेश के साथ मौजूद थे। दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात कालीघाट स्थित ममता के आवास पर हुई।

बता दें कि बीजेपी को केंद्र से उखाड़ा फेंकने के लिए ममता बनर्जी और अखिलेश एक साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। नोटबंदी से लेकर जीएसटी तक पर  ममता ने मोदी सरकार पर करारा हमला बोला था।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें