logo-image

कांग्रेस ने पुराने चेहरे पर जताया भरोसा, मीडिया मैनेजमेंट के लिये बनाया ग्रुप

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी मीडिया मैनेजमेंट के लिये पार्टी के पुराने चेहरों पर भरोसा जताया है।

Updated on: 13 Jul 2017, 09:30 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी मीडिया मैनेजमेंट के लिये पार्टी के पुराने चेहरों पर भरोसा जताया है। पार्टी के कम्यूनिकेशन विभाग को मज़बूत करने के लिये उन्होंने एक रणनीति समूह का गठन किया है।

कांग्रेस के इस ग्रुप में पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद, आनंद शर्मा, पी चिदंबरम, जयराम रमेश, सुष्मिता देब, ज्योतिरादित्य सिंधिया और मणिशंकर अय्यर शामिल हैं।

ये सभा नेता रोज मिलेंगे और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। साथ ही मीडिया को भी ब्रीफ करेंगे।

कांग्रेस के मीडिया विभाग के इंचार्ज रणदीप सुरजेवाला भी इस ग्रुप के सदस्य होंगे।

और पढ़ें: अखिलेश का तंज, बीजेपी समस्या सुलझाने के लिये करती है मंत्रोच्चार

राज्यसभा सांसद राजीव गौड़ा, को शामिल किया गया है। यह समूह हर दिन मीडिया में आने वाली खबरों पर आपस में चर्चा कर पार्टी का पक्ष तय करेगा। इस समूह का काम मीडिया विभाग की मदद करना होगा।

मीडिया अनुसंधान विभाग के अध्यक्ष राजीव गौड़ा और उनके साथ 20 युवा नेताओं को भी सचिव के तौर पर शामिल किया गया है।

और पढ़ें: नोटबंदी: राहुल का तंज, कहा- सरकार को है एक मैथ्स ट्यूटर की जरूरत