logo-image

अविश्वास प्रस्ताव पर बोलीं सोनिया गांधी, किसने कहा हमारे पास संख्या बल नहीं

संसद के मॉनसून सत्र शुरु होते ही मोदी सरकार के खिलाफ टीडीपी के सांसदों अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। टीडीपी के सांसदों द्वारा पेश अविश्वास प्रस्ताव में कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष का साथ मिला है।

Updated on: 18 Jul 2018, 07:11 PM

नई दिल्ली:

संसद का मॉनसून सत्र बुधवार से शुरु हो गया। मॉनसून सत्र शुरू होते ही टीडीपी के सांसदों ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। टीडीपी के सांसदों द्वारा पेश अविश्वास प्रस्ताव को कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष का साथ मिला है।

और पढ़ें : BJP ने जारी किया व्हिप, विपक्ष शुक्रवार को लाएगा अविश्वास प्रस्ताव

इसके साथ ही यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव जीतने का दावा किया है। सोनिया गांधी ने कहा, ' कौन कहता है कि हमारे पास नंबर नहीं है।"

गौरतलब है कि मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने स्वीकार कर लिया है। इसपर चर्चा के लिए शुक्रवार का दिन तय किया है। वहीं, मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए अलग-अलग दलों के नेता तारीख बदलने की मांग कर रहे हैं।

और पढ़ें : शुक्रवार को संसद में मोदी सरकार की पहली बार होगी अग्निपरीक्षा, अविश्वास प्रस्ताव मंजूर