logo-image

जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पीएम मोदी ने बताया देश का पहला उद्योग मंत्री

अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में मोदी ने कहा, 'श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत के पहले उद्योग मंत्री बने और देश के औद्योगिकीकरण के लिए उन्होंने ठोस आधार तैयार किया।

Updated on: 24 Jun 2018, 04:39 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को देश के पहले उद्योग मंत्री के रूप में भारत में औद्योगिकीकरण की नींव रखने का श्रेय दिया।

अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में मोदी ने कहा, 'श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत के पहले उद्योग मंत्री बने और देश के औद्योगिकीकरण के लिए उन्होंने ठोस आधार तैयार किया। स्वतंत्र भारत की पहली औद्योगिक नीति में मुखर्जी का हस्ताक्षर है।'

भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 15 अगस्त, 1947 को उद्योग मंत्री के रूप में अंतरिम केंद्र सरकार में मुखर्जी को शामिल किया था।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना ने लश्कर के दो आतंकियों को किया ढेर, एनकाउंटर जारी

उल्लेखनीय है कि 11 मई, 1953 को जम्मू-कश्मीर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की गिरफ्तारी हुई और उसी दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई। 52 वर्ष की आयु में 23 अप्रैल, 1953 को उनका निधन हो गया।

उन्हें 23 जून को तड़के मृत घोषित कर दिया गया, उन्हें कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ा था। मोदी ने कहा, 'मुखर्जी के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात देश की एकता और अखंडता थी और इसके लिए उन्हें 52 वर्ष की आयु में अपना जीवन दांव पर लगाना पड़ा।'

मोदी ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि मुखर्जी 33 वर्ष की आयु में कलकत्ता विश्वविद्यालय के सबसे कम उम्र के कुलपति थे।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में सेना का बड़ा फैसला, आतंकियों के शव परिवार को नहीं सौंपे जाएंगे, जनाजे में भीड़ को रोकने की तैयारी