logo-image
Live

Sri krishna janmashtami 2018 LIVE: देश भर में जन्माष्टमी की धूम, मुंबई में दही हांडी के कार्यक्रम में एक घायल

देशभर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। पूरे देश में जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। लोग नंदलाल राधा के श्याम के रंग में रंग चुके हैं।

Updated on: 03 Sep 2018, 01:40 PM

नई दिल्ली:

देशभर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। पूरे देश में जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। लोग नंदलाल राधा के श्याम के रंग में रंग चुके हैं। आज ही के दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। श्रीकृष्ण का जन्म भादो माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को हुआ था। इस बार की जन्माष्टमी दो दिन मनाई जाएगी। आज मंदिरों और ब्राह्मणों के घर पर जन्माष्टमी मनाई जाएगी और कल वैष्णव सम्प्रदाय के लोग मनाएंगे।

LIVE अपडेट्सः

# मुंबई के ठाणे में जन्माष्टमी के मौके पर दही हांडी के कार्यक्रम में एक युवक घायल हो गया है। घायल युवक को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

मुंबई में दही हांडी के कार्यक्रम शुरु

# अमृतसर के स्वला मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण का किया दुग्ध अभिषेक। 

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्माष्टमी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है।

मुम्बई के बोरीवाली में दही हांडी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।

भोपाल के श्री कृष्ण मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। राजधानी भोपाल के बिरला मंदिर आए श्रद्धालुओं ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण के इस पर्व को लेकर सालों से इंतजार रहता है। और जब भी जन्माष्टमी आती है वो इस पर्व को धूमधाम के साथ मनाते हैं। 

मुंबई के दादर में दही हांडी फोड़ने की तैयारी करते हुए लोग।

उत्तर प्रदेश के मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि में पूजा करते हुए लोग। 

# दिल्ली का इस्कॉन मंदिर खूबसूरत तरीके से सजा हुआ।

# जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भी जन्माष्टमी मनाते हुए लोग। 

नेपाल में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची हुई है। नेपाल के ललितपुर के एक कृष्ण मंदिर में भक्तगढ़ों का जमामवाड़ा। बता दें कि साल 2015 में आए भूकंप की वजह से मंदिर में कुछ दरार आ गईं थी हालांकि अब ठीक हो चुका है।

# दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर आरती करते हुए भक्तगढ़।

महाराष्ट्र के मुंबई को वोरली इलाके में दही हांडी कार्यक्रम में भाग लेते हुए लोग।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जन्माष्टमी के मौके पर बालकृष्ण बालाजी मंदिर में दही हांडी फोड़ने का कार्यक्रम आयोजित करते हुए लोग।

# उत्तर प्रदेश के वाराणसी में महिला महा विद्यालय की छात्राएं कैम्पस में जन्माष्टमी मना रही हैं। छात्राओं का कहना है कि यह प्रोग्राम केवल लड़कियों द्वारा किया जाता है। हम सब एक महीने पहले से जन्माष्टमी की तैयारी करते हैं। हम सब भगवान श्रीकृष्ण के मंच को अच्छी तरह से सजाते हैं।

# उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में राधा-कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी मनाते हुए लोग।

# उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने जन्माष्टमी के मौके पर गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर का किया दौरा।