logo-image

अखिलेश के खिलाफ शिवपाल का शक्ति प्रदर्शन, कहा-मुलायम का अपमान नहीं होता तो जीत जाते चुनाव

समाजवादी पार्टी (एसपी) के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने अपने गृहनगर इटावा में ताकत का प्रदर्शन किया।

Updated on: 15 Aug 2017, 11:17 PM

highlights

  • समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने अपने गृहनगर इटावा में ताकत का प्रदर्शन किया
  • हालांकि, मुलायम ने उकसाने के बावजूद अपने बेटे के बारे में एक शब्द नहीं कहा

नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी (एसपी) के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने अपने गृहनगर इटावा में ताकत का प्रदर्शन किया।

भतीजे और राज्य के पूर्व मुख्य्मंत्री अखिलेश यादव पर पार्टी को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, 'मुलायम सिंह यादव को अपमानित नहीं किया गया होता तो पार्टी को विधानसभा और लोकसभा चुनावों में हार का सामना नहीं करना पड़ता।'

शिवपाल ने कहा कि पार्टी के भीतर कई लोग कमजोर हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि किसान, समाज के कमजोर वर्ग का मुलायम पर भारी विश्वास था और वे उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करने की उम्मीद कर रहे थे।

हालांकि, मुलायम ने उकसाने के बावजूद अपने बेटे के बारे में एक शब्द नहीं कहा। मुलायम इस साल की शुरुआत में एक जनवरी को पार्टी प्रमुख के रूप में अखिलेश से पराजित हो गए थे, उन्होंने सामान्य तौर पर समकालीन राजनीति के बारे में बात की।

मुलायम सिंह के कॉलेज फंडिंग मामले में SC की फटकार, यूपी सरकार से मांगी रिपोर्ट

उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया और कहा कि जब वह केंद्रीय रक्षा मंत्री थे, तब उन्होंने पाकिस्तान को सीमा पर उनकी हरकतों के लिए मुंहतोड़ जवाब दिया था।

चीन पर सख्त मुलायम, बोले- ड्रैगन कर चुका है युद्ध की तैयारी, तिब्बत की आजादी का करना चाहिए समर्थन