logo-image

महाराष्ट्र: शिवसेना की बीजेपी को चुनौती, इस्तीफा दो और मध्यावधि चुनाव करा के दिखाओ

ठाकरे ने कहा कि लोग सोशल मीडिया पर चुटकुले चला रहे हैं कि भारत के प्रधानमंत्री जल्द ही भारत का दौरा कर सकते हैं।

Updated on: 09 Oct 2017, 06:43 AM

highlights

  • नांदेड़ की रैली में बीजेपी पर बरसे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे
  • नरेंद्र मोदी के वडनगर दौरे और अपने स्कूल जाने पर ली उद्धव ने ली चुटकी
  • बीएचयू में छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज का उठाया मुद्दा, जीएसटी पर भी केंद्र को घेरा

नई दिल्ली:

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए उसे महाराष्ट्र सरकार से 'त्यागपत्र' देने और मध्यावधि चुनाव में उतरने की चुनौती दी है।

उद्धव ठाकर ने साथ ही आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के 'कैंपेन' के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी चुटकी ली।

नांदेड़ में एक रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा, 'मैं आपको (बीजेपी) चुनौती देता हूं कि आप सरकार से इस्तीफा दीजिए और एक बार फिर चुनाव का सामना कीजिए। हम आपको शिवसेना की फिर ताकत दिखाएंगे। यहां तक कि मोदी लहर के दौरान भी बीजेपी को शिवसेना के नाम पर ही वोट मिले थे।'

क्षेत्र में नांदेड़ वाघला निगम चुनाव 11 अक्टूबर को होना है।

यह भी पढ़ें: सोनिया-राहुल पर मणिशंकर अय्यर का निशाना, कहा-मां-बेटे में से ही कोई बन सकता है पार्टी प्रेसिडेंट

उद्धव ने मोदी पर भी चुटकी ली। उद्धव ने कहा, 'मैं टीवी पर न्यूज देख रहा था। गुजरात में दो महीने बाद चुनाव है और देखा कि मोदी इसके लिए कैंपेन कर रहे हैं। उन्हें सत्ता मिलने के तीन साल बाद अचानक आज अपने स्कूल की याद कैसे आ गई? क्या उन्हें पहले कभी स्कूल जाने की इच्छा नहीं हुई? चुनाव के ठीक पहले ही क्यों?'

मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार रविवार को ही अपने पैतृक गांव वडनगर का दौरा किया था। इस दौरान वह अपने स्कूल भी गए।

ठाकरे ने कहा कि लोग सोशल मीडिया पर चुटकुले चला रहे हैं कि भारत के प्रधानमंत्री जल्द ही भारत का दौरा कर सकते हैं। उनका इशारा मोदी के विदेशी दौरों की ओर था।

यह भी पढ़ें: तवांग हेलिकॉप्टर क्रैश: गत्तों में शहीदों का शव रखे जाने पर विवाद, सेना ने माना- यह ठीक नहीं

उद्धव ने साथ ही कहा, 'आपने (मोदी) कहा था आपने जीएसटी रेट घटाकर लोगों को दिवाली गिफ्ट दिया है। यहां नांदेड़ आईए और किसानों के घर जाइए। आपको मालूम चलेगा कि उनके लिए दिवाली या दिवाला।'

उद्धव ने अपने भाषण में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में लड़कियों पर हुए लाठीचार्ज का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने लोगों से पूछा, 'क्या वे ऐसी पार्टी को वोट देंगे जो महिलाओं पर लाठी चार्ज के आदेश देता है?'

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भोले बाबा के आशीर्वाद ने मुझे जहर पीने और उसे पचाने की शक्ति दी