logo-image

किसानों की एकता तोड़ने की कोशिश कर रही है फडनवीस सरकारः शिवसेना

शिवसेना ने फड़नवीस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसानों की एकता को तोड़ने के लिये उनके बीच दरार डाल रही है।

Updated on: 05 Jun 2017, 01:10 PM

highlights

  • शिवसेना ने राज्य सरकार पर बोला हमला
  • किसानों को तोड़ने की कोशिश कर रही है सरकार

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में जारी किसानों के आंदोलन को लेकर शिवसेना ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। शिवसेना ने फडनवीस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसानों की एकता को तोड़ने के लिये उनके बीच दरार डाल रही है।

पार्टी के मुखपत्र सामना के संपादकीय में शिवसेना ने कहा, 'यदि किसानों की मांगें स्वीकार की जातीं, तो वे फूलों से मुख्यमंत्री का स्वागत करते, लेकिन सरकार के कुछ लोगों ने सदाभाउ खोट (कृषि राज्य मंत्री) को अपने साथ ले लिया और किसानों की एकता तोड़ने की कोशिश की।'

सामना के जरिए कहा गया है कि 'बांटो और राज करो' की नीति अपनायी गयी है। जो लोग मुख्यमंत्री से बात करने के लिए उनके आवास पर गए थे उन्हें यह जवाब देने की जरूरत है कि क्या किसानों की कोई मांग मानी गई।

पार्टी ने कहा कि इससे पहले मराठा आंदोलन को कुचलने के लिये भी राज्य सरकार इसी प्रकार की कोशिश की थी।

इसे भी पढ़ेंः हिरासत में अलगाववादी नेता यासीन मलिक, गिलानी का घर सील