logo-image

श्री श्री रविशंकर से मिले शिया वक्फ बोर्ड चीफ, बोले- 2018 तक बनेगा राम मंदिर

उत्तर प्रदेश के अयोध्या विवाद पर मंगलवार को बेंगलुरू में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्‍थापक श्री श्री रविशंकर ने शिया वक्फ बोर्ड चीफ वसीम रिजवी के साथ मुलाकात की।

Updated on: 31 Oct 2017, 01:56 PM

highlights

  • अयोध्या विवाद पर श्री श्री रविशंकर की वसीम रिजवी के साथ मुलाकात
  • रिजवी ने कहा-  वार्ता केवल उनके साथ ही होगी जो समझौता चाहते हैं

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के अयोध्या विवाद पर मंगलवार को बेंगलुरू में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्‍थापक श्री श्री रविशंकर ने शिया वक्फ बोर्ड चीफ वसीम रिजवी के साथ मुलाकात की। इस मुद्दे पर दोनों की करीब एक घंटे तक मुलाकात की।

मुलाकात के बाद रिजवी ने कहा, 'पूरा देश श्री श्री रविशंकर का सम्मान करता है, मुझे पूरा विश्वास है कि यह मुद्दा भी सुलझ जाएगा, और 2018 में राम मंदिर बनेगा।'

उन्होंने कहा कि हमने श्री श्री रविशंकर ने आग्रह किया है कि वार्ता केवल उनके साथ ही होगी जो समझौता चाहते हैं। रिजवी ने कहा, 'आवाम सहमत है, उन मुल्लाओं के बयान को हम महत्व नहीं देते जो इस वक्त फसाद की बात कर रहे हैं, उनका कोई लीगल स्टेट्स नहीं है।'

इस मामले में पहल करते हुए श्री श्री रवि शंकर ने कहा था कि अब बातचीत को लेकर देश के हालात बदल गए हैं। उन्होंने कहा, 'हालात अब बदल गए हैं। लोग शांति चाहते हैं।'

उन्होंने कहा था, 'इससे पहले 2003-04 में भी कोशिशें हुए थी लेकिन आज माहौल ज़्यादा सकारात्मक हैं। मैं अपनी क्षमता के हिसाब से काम कर रहा हूं। यह गैर-राजनीतिक है।'

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 5 दिसंबर से सुनवाई करने जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: सुब्रमण्यम स्वामी बोले आधार राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा