logo-image

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड को खत्म करने का किया ऐलान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड को भंग करने का ऐलान किया है

Updated on: 16 Jun 2017, 07:37 AM

highlights

  • योगी सरकार ने शिया-सु्न्नी वक्फ बोर्ड को भंग करने का किया ऐलान
  • यूपी में दोनों वक्फ बोर्डों पर थे भ्रष्टाचार के आरोप

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड को भंग करने का ऐलान किया है। सीएम आदित्यनाथ की मंजूरी मिलने के बाद दोनों वक्फ बोर्ड को भंग करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

यूपी के वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा के मुताबिक शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड में फैले भ्रष्टाचार और संपत्तियों की बंदरबाट की वजह से सरकार ने इसे खत्म करने का फैसला किया है।

मोहसिन रजा ने कहा 'वक्फ काउंसलि ऑफ इंडिया की जांच में भी इन बोर्डों में वित्तीय अनियमितताएं पाई गई थी।'

शिया वक्फ बोर्ड पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों में बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष वसीम रिजवी की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। इसके साथ ही पूर्व सरकार में वक्फ मंत्री रहे आजम खान पर भी अनियमितताओं में शामिल होने के आरोप लगे थे।

ये भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ का लालू-नीतीश पर हमला, कहा- बेमेल शादी को बिहार की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी

मोहिसन रजा के मुताबिक वक्फ बोर्ड को खत्म करने की प्रक्रिया में तमाम कानूनी पहुलाओं का ध्यान रखा गया है।

ये भी पढ़ें: पेट्रोल 1.12 रुपये प्रतिलीटर हुआ सस्ता, डीजल के दाम भी हुए कम