logo-image

शॉटगन का मोदी-शाह पर निशाना, उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए बीजेपी को बंद करना होगा 'वन मैन शो'

अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार को कहा कि बीजेपी लोगों की उम्मीदों पर खरी उतर सकती है, अगर वह 'वन मैन या टू मैन शो' की सेना के रूप में काम करना बंद कर दे।

Updated on: 05 Nov 2017, 05:00 PM

नई दिल्ली:

अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार को कहा कि बीजेपी लोगों की उम्मीदों पर खरी उतर सकती है, अगर वह 'वन मैन या टू मैन शो' की सेना के रूप में काम करना बंद कर दे।

सिन्हा ने कहा कि युवाओं, किसानों और व्यापारियों ने बीजेपी के प्रति मौजूदा नीतियों को लेकर असंतुष्टता दिखाई देती है।

सिन्हा ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमें मौजूदा हालात को देखते हुए हमारे विरोधियों को हल्के में नहीं लेना चाहिए। हमें युवाओं, किसानों और व्यापारियों के बीच बढ़ते असंतोष को देखते हुए गुजरात और हिमाचल प्रदेश दोनों में एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।'

सिन्हा ने किसी दूसरी पार्टी में शामिल होने की सम्भावनाओं को खारिज कर दिया।

यह भी पढ़ें: चिदंबरम के केजरीवाल सरकार के वकील बनने पर मनोज तिवारी बोले - कांग्रेस की 'बी' टीम है 'आप'

बीजेपी प्रेजिडेंट अमित शाह और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'मैंने पार्टी छोड़ने के लिए कभी ज्वाइन नहीं की, पर जब मैं अपनी चुनौतियों का सामना करने की बात करता हूं तो उसका मतलब होता है किसी एक व्यक्ति विशेष या दो व्यक्ति के पीछे नहीं दौड़ना।'

सिन्हा ने कहा कि पार्टी को अपना भारी योगदान देने वाले अनुभवी नेताओं के आशीर्वाद से एकजुट होकर विकास के लिए एक साथ आना चाहिए।

सिन्हा ने कहा, 'लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी जैसे दिग्गजों की गलती मैं आज तक समझ नहीं पा रहा हूं। उन्हें क्यों छोड़ दिया गया। हम सभी एक परिवार की तरह हैं। अगर कोई गलती थी, तो क्यों सुलह में कोई प्रयास नहीं किया गया?'

गौरतलब है की अडवाणी और जोशी दोनों को बीजेपी के मार्गदर्शक मंडल में शामिल किया गया है जिसका अर्थ है कि इन दोनों नेताओं की राजनीतिक जीवन में सक्रीय भागीदारी खत्म हो गई है, वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी दोनों ही मोदी सरकार की नीतियों के मुखर आलोचक रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार पर कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- खिचड़ी की जरूरत अर्थव्यवस्था को है देश को नहीं