logo-image

नागालैंड में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को किया गिरफ्तार

असम राइफल्स ने नागालैंड के त्वेसांग जिले से तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।

Updated on: 29 Dec 2017, 02:07 PM

नई दिल्ली:

असम राइफल्स ने नागालैंड के त्वेसांग जिले से तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों नेशनल डेमोक्रैटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एस) के आतंकी हैं।

असम राइफल्स के प्रवक्ता ने बताया कि इन आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके आधार पर असम राइफल्स ने पुलिस की सहायता से त्वैनसांग मार्केट एरिया से इन्हें गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि ये तीनों आतंकी असम के रहने वाले हैं।

सुरक्षा बलों ने उत्तर-पूर्व के आतंकियों को पकड़ने के अभियान में तेजी लाई है और पिछले कुछ महीनों में कई आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।

सुरक्षा बलों पर उत्तर-पूर्व के आतंकियों ने हमले किये हैं और इनके बीच कई बार मुठभेड़ भी हुई है। 

और पढ़ें: मुंबईः लोअर परेल इलाके में भीषण आग, 15 की झुलसकर हुई मौत