logo-image

SC/ST Act पर बीजेपी का बयान, भारत बंद को बताया 'राजनीतिक साजिश'

SC/ST Act को लेकर मौर्य ने कहा कि सर्वसम्मति से कानून को संसद में सभी दलों ने मिलकर पारित किया है।

Updated on: 07 Sep 2018, 02:22 PM

नई दिल्ली:

सवर्णों के भारत बंद को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि SC/ST Act के विरोध में किए गए भारत बंद के पीछे राजनीतिक साजिश है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए लोग इस तरह के आंदोलन में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हमारी पार्टी में किसी तरह का कोई विरोध नहीं है। बीजेपी सरकार में सामान्य वर्ग हो, पिछड़ा वर्ग हो, दलित वर्ग हो किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।'

इस दौरान मौर्य ने कहा, 'इस ऐक्ट का दुरुपयोग किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। अगर कोई ये समझता है तो वो गलत है, क्योंकि बीजेपी सरकार में यह संभव नहीं है कि कोई दलित और आदिवासी को पीड़ित करे। इसलिए यह कोई विरोध का विषय नहीं है।'

इसे भी पढ़ेंः मायावती ने कहा, SC/ST Act का विरोध करने वालों से BSP सहमत नहीं

SC/ST Act को लेकर मौर्य ने कहा कि सर्वसम्मति से कानून को संसद में सभी दलों ने मिलकर पारित किया है। लोकसभा चुनाव 2019 में मोदी सरकार को रोकने के लिए इस प्रकार की साजिश हो रही है और ऐसी साजिश पहले भी होती आई है।